देश 79वां आजादी दिवस मनाने जा रहा है. इस अवसर पर आज की युवा पीढ़ी आजादी को कैसे देखती है, इस पर चर्चा की गई. युवाओं ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर अपने विचार रखे. उनके अनुसार, विकसित भारत में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और फ्रीडम ऑफ स्पीच महत्वपूर्ण है. युवाओं ने कहा कि उन्हें बिना किसी डर के अपनी बात कहने का अधिकार होना चाहिए. जेंडर इक्वालिटी और मेंटल हेल्थ को भी विकसित भारत के लिए आवश्यक बताया गया.