Zojila Pass Reopens: कश्मीर घाटी से लद्दाख को जोड़ने वाला जोजिला दर्रा रिकॉर्ड समय में आज से फिर से खुल गया. इस बार बर्फबारी के दौरान ज़ोजिला दर्रा सिर्फ़ 32 दिनों के लिए बंद रहा. इसके कश्मीर घाटी से लद्दाख पहुंचने में काफी आसानी होगी. इसे खोलने के लिए सीमा सड़क संगठन ने कड़ी मेहनत की. बीआरओ की ओर से प्रोजेक्ट बीकन और विजयक चलाकर भारी बर्फ हटाई गई..जिसके बाद यातायात बहाल किया जा सका। लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन, PVSM, VSM, DGBR ने BRO कर्मियों ने पहले काफिले को हरी झंडी दिखाई.