Husband Wife Jokes: पति बालकनी में जाकर गा रहा था यह गाना, पत्नी ने कहा कुछ ऐसा कि रह गया दंग, पढ़िए मजेदार जोक्स

Pati-patni jokes: सुबह-सुबह कुछ मजेदार पढ़ने को मिल जाए तो दिन अच्छा हो जाता है. इसलिए पढ़िए ये जोक्स और अपने दोस्तों से भी करें शेयर.

Husband Wife Jokes
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

1. पति ऑफिस से लौटा तो पत्नी ने कहा- अजी सुनते हो, तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं.
पति गुस्से में- क्या हुआ ?
पत्नी- लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है.
पति हैरानी से- तुमको कैसे पता?
पत्नी- आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं मांगती है.
पति बेहोश.

2. पत्नी: जब मैं गाने लगती
हूं तो आप गैलरी में क्यों
चले जाते हो?
पति: ताकि लोगों को
भ्रम ना हो कि मैं
तुम्हारा गला दबा रहा हूं.

3. पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं
पगली देर तो तू ही कर रही है.

4. पति- सजनी…अपनी जुल्फों को
जरा संवार भी लिया करो?
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप भी ना…
पति : “मां कसम” अगर अगली बार
खाने में बाल आ गया तो
“सजनी” से “गजनी” बना दूंगा.

5. पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था..
“पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में..
आज में आज़ाद हूं दुनिया के चमन में..”
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
“घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है.”


 

 

Read more!

RECOMMENDED