छात्रों के साथ हुआ खिलवाड़, सालों की मेहनत पर फिरा पानी... परीक्षा हो गई रद्द, लटकी वर्दी को ताकती नज़रें

राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द होने से कई उम्मीदवारों और उनके परिवारों के सपने टूट चुके हैं. जिस मेहनत से उन्होंने तैयारी की उसका नतीजा ऐसा होगा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा.

gnttv.com
  • जयपुर,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द होने के बाद उन परिवारों का सपना बिखर गया है, जिनके घरों में वर्दी गर्व का प्रतीक बनकर टंगी थी. अब वही वर्दी टूटी उम्मीदों का आईना बन चुकी है. यह दर्द उन चयनित अभ्यर्थी अन्नू यादव का है जिसकी आंखों में आंसू झलक रहे है. 

वर्दी है उम्मीदों की उड़ान

अन्नू यादव ने बताया कि जिस वर्दी को पहनकर समाज की रक्षा करनी थी, आज वही वर्दी आंसुओं का सबब बन गई है. कोर्ट के फैसले की गूंज सबसे ज्यादा उन घरों में सुनाई दी, जिसकी बेटी पुलिस अधिकारी बनी थी. पहले पूरा परिवार गर्व से भरा था. 

भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की मेहनत और संघर्ष पर सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने वर्षों तक तैयारी की, कई बार असफलताओं का सामना किया और आखिरकार 2021 में सफलता पाई लेकिन अब मेहनत से हासिल की गई वर्दी उम्मीदों की बजाय सवालों का बोझ ढो रही है. चयन के बाद परिवार ने सोचा था कि अब भविष्य सुरक्षित है.

दर्द का आइना बन गई वर्दी

राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द होने से सबकुछ अधूरा रह गया. घर की दीवारों पर लगी वर्दी की छवि अब गर्व नहीं, दर्द का प्रतीक बन चुकी है. मां-बाप की आंखों में अब सिर्फ यही सवाल है कि आखिर बच्चों की गलती क्या थी? 

अन्नू यादव का दर्द है कि उनका जीवन मानो ठहर गया है. न नौकरी है, न उम्मीद, बस दीवार पर टंगी वर्दी हर रोज़ उनके ज़ख्म हरे कर रही है, जिसे देखकर घंटो-घंटो रोना पड़ रहा है. मां को वर्दी में देख अन्नू की 8 साल की बेटी आईएएस ऑफिसर बनना चाहिए है लेकिन मां को ऐसा देख उस पर भी इसका असर पड़ रहा है.

-विशाल शर्मा की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED