फेसबुक से प्यार और फिर शादी और फिर लव जेहाद की कहानी एक बार फिर बेगूसराय से सामने आई है. मध्य प्रदेश की आरती कुमारी का बेगूसराय के मोहम्मद शहबाज से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों को प्यार हो गया और फिर शादी भी हुई. पांच साल बाद आरती का आरोप है कि शहबाज उसे गौ मांस खाने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करता है. आरती ने पुलिस से अपने घर वापस भेजवाने की गुहार लगाई है.
फेसबुक से दोस्ती, शादी, फिर प्रताड़ना-
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की रहने वाली आरती कुमारी है. आरती कुमारी का आरोप है कि फेसबुक के जरिए बेगूसराय शहर के जागीर मोहल्ला निवासी मोहम्मद शहबाज से दोस्ती हुई थी. दोस्ती के कुछ साल बाद उसने बेगूसराय पहुंचकर शहबाज से शादी कर ली. लेकिन इसके बाद मोहम्मद शहबाज का असली रंग सामने आया.
पीड़िता के मुताबिक शादी के 5 साल बाद अब उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और गौ मांस खाने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है. बात नहीं मानने पर मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है.
झूठ बोलकर प्यार में फंसाया-
आरती कुमारी ने बताया कि फेसबुक के जरिए दोस्ती के बाद शादी हुई थी जिसमें शहबाज ने अपने आप को सोना चांदी का कारोबारी बताया था, जबकि वह दुकान पर माला गुथने का काम करता है. फेसबुक से दोस्ती होने के बाद वह बेगूसराय पहुंची और शादी की. शादी के लंबे समय बाद वह अब उसे रखने को तैयार नहीं है. इसके लिए वह गौ मांस खाने के लिए दबाव बनाता है. धर्म परिवर्तन के लिए भी कहता है. उसके मोबाइल से भगवान की तस्वीर को डिलीट कर दिया.
मां-बाप से नहीं होती बातचीत- पीड़िता
आरती कुमारी बेगूसराय में एसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत की. जिसके बाद उसे महिला थाना भेजा गया. हालांकि महिला थाना में आरती ने अपने पति मोहम्मद शहबाज पर मुकदमा दर्ज नहीं कराया और उसे अपने शहर इंदौर भेजने की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल जांच करा कर फिलहाल महिला गृह में भेज दिया है. आरती ने बताया कि उसके मां-बाप से कोई बातचीत नहीं होती है, शादी करने के बाद उसके मां बाप उसे मरा समझते हैं, वह अपने शहर वापस जाना चाहते हैं.
पहले से शादीशुदा थी आरती- शहबाज
इस संबंध में जब आरती के पति मोहम्मद शहबाज से बात की गई तो शहबाज की अलग ही कहानी है. शहबाज का आरोप है कि शादी उसने आरती से जरूर की थी, लेकिन आरती पहले से शादीशुदा थी और तीन बच्चों की मां है. शहबाज का आरोप है कि आरती ने ऑपरेशन भी करा रखा है. उसके शादी के बाद उसे कोई बच्चा भी नहीं हुआ है. आरती का कई लड़कों से संबंध है और वह 5 साल में तीन बार घर से भाग चुकी है. इस बार भी घर से भाग कर उस पर झूठा आरोप लगा रही है. उसे पढ़ना नहीं आता है. उसे कुरान पढ़ने के लिए और गौ मांस खाने के लिए क्यों कहा जाएगा? शहबाज भी जिला प्रशासन से आरती से छुटकारा दिलाने की गुहार लगा रहा है.
(सौरभ कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: