भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत मामले में आखिरकार बुधवार को पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड कासिम को गिरफ्तार कर लिया है. हालाँकि यह गिरफ्तारी मौत मामले में नहीं, बल्कि खुशबू के साथ मारपीट और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में की गयी है.
नाम बदलकर राहुल ने की थी दोस्ती- बहन
खुशबू का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके परिजन भोपाल आये थे और उन्होंने पुलिस को बयान देते हुए आरोप लगाया कि कासिम ने खुशबू से राहुल नाम बताकर दोस्ती की थी और बाद में जब उसके मुस्लिम होने का पता चला तो उसने खुशबू पर धर्म बदलने का दबाव बनाया और बात नहीं मानने पर मारपीट की.
खर्च चलाने के लिए करती थी मॉडलिंग- बहन
खुशबू की बहन तारा बाई ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि खुशबू साल 2022 में कॉलेज की पढ़ाई करने भोपाल आई थी और रूम लेकर भानपुर मल्टी में रहती थी. खर्चा चलाने के लिए खुशबू पढ़ाई के साथ मॉडलिंग भी करती थी. खुशबू इस साल दिवाली पर घर आई थी. लेकिन वहां किसी से ज्यादा बातचीत नहीं की.
कासिम मारपीट करता था, गालियां देता था- बहन
तारा ने पुलिस को बयान दिया कि खुशबू ने बताया था कि एक लड़का हैं, जो भोपाल में राहुल के नाम से मुझसे मिला था. लेकिन जब हम रिलेशनशिप में थे, तब मुझे बाद में पता चला कि वह लड़का मुस्लिम है और उसका नाम कासिम अहमद है. खुशबू ने मुझे बताया कि वो उस लड़के के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि वो उसके साथ मारपीट करता है और गंदी-गंदी गालीयां देता हैं.
धर्म परिवर्तन के लिए बनाया था दबाव- बहन
तारा ने बयान में बताया कि कासिम मेरी बहन खुशबू पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था और कहता था कि धर्म परिवर्तन करके उससे शादी कर ले. खुशबू ने मुझे बताया था कि उसको उस मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करनी है. दिवाली के बाद खुशबू वापस भोपाल आ गई थी.
खुशबू को जबरदस्ती उज्जैन ले गया कासिम- बहन
खुशबू की बहन ताराबाई ने आरोप लगाया कि 8 नवंबर को रात 11 बजे खुशबू का फोन आया कि कासिम उसे जबरदस्ती उज्जैन अपनी मां से मिलाने ले जा रहा हैं, मैं नहीं जाना चाहती और फिर फोन कट गया था. अगले दिन 9 नवंबर को रात में करीब 10 बजे मेरे पास मेरी बड़ी दीदी प्रीति अहिरवार का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि कासिम और खुशबू उज्जैन से वापस आ रहे थे, तो बस में खुशबू की बॉडी अकड़ गई है और खुशबू की मौत हो गई हैं. इसके बाद मैं, मेरे पति संजीव और मेरी मां ट्रेन से भोपाल आ गए. हम हमीदिया अस्पताल भोपाल पहुंचे, जहां खुशबू की बॉडी थी.
मैंने कभी खुशबू के साथ मारपीट नहीं की- कासिम
पुलिस हिरासत में कासिम बार-बार यही बोल रहा था कि उसने खुशबू के साथ मारपीट नहीं की. लेकिन खुशबू के परिजनों ने मारपीट, धर्म परिवर्तन का दबाव, झूठा नाम बताना और जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगाए तो उसपर कासिम क खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351 (2), धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2)5(क) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
(रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: