गुजरात की डायमंड नगरी सूरत में चोरों ने एक डायमंड फैक्ट्री को निशाना बनाया है. सूरत शहर के कपोद्र इलाके में स्थित डक एंड सन नमक डायमंड फैक्ट्री में चोरों ने घुसकर तिजोरी को गैस कटर से काट डाला और उसके अंदर रख करीबन 25 करोड़ से भी अधिक के डायमंड चोरी कर फरार हो गए. चोरों ने छुट्टियों में दो दिन बंद रही डायमंड फैक्ट्री के दौरान चोरी की. सूरत शहर की अलग-अलग टीम में चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए काम में जुट गई है. फिलहाल पुलिस फैक्ट्री के बाहर की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. जिससे करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंचा जा सके.
25 करोड़ के डायमंड चोरी-
सूरत शहर के कपोद्र पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डक एंड सन नमक डायमंड फैक्ट्री की ऑफिस में एक तिजोरी रखी थी. उसी तिजोरी के अंदर करोड़ों रुपए के हीरे सुरक्षित रखे हुए थे. लेकिन चोरों ने डायमंड फैक्ट्री की इस ऑफिस को निशाना बनाते हुए उसमें रखी तिजोरी को गैस कटर से काट डाला और उसके अंदर रखे तकरीबन 25 करोड़ से भी अधिक के डायमंड चोरी कर लिए.
सबूत तलाश रही पुलिस-
सोमवार को जब डायमंड फैक्ट्री के मालिक अपनी फैक्ट्री को खोलने के लिए फैक्ट्री पर पहुंचे तो उन्होंने वहां की हालात देखकर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही कपुदरा थाना पुलिस, सूरत शहर क्राइम ब्रांच सहित अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस ने चोरी से जुड़े सबूत एकत्र किए. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी सूचित किया. डायमंड फैक्ट्री की ऑफिस में न सिर्फ चोरों ने गैस कटर से तिजोरी को काटकर चोरी की, बल्कि यहां लगे सीसीटीवी कैमरा में भी तोड़फोड़ की. पुलिस फैक्ट्री के बाहर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरा को कंगाल रही है.
पुलिस का क्या कहना है?
सूरत पुलिस के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि सूरत शहर के कपोद्र पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कपूर वादी इलाके के खोडियार नगर में डक एंड संस नमक डायमंड फैक्ट्री आई हुई है. 15 अगस्त की शाम को करीबन चार बजे डीके एंड संस जो डायमंड इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम करते हैं. उस फैक्ट्री के मालिक ने तिजोरी में करोड़ों रुपए के डायमंड रखे थे और उसके बाद फैक्ट्री बंद करके चले गए थे. 18 तारीख की सुबह जब मालिक फैक्ट्री पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी फैक्ट्री की तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे डायमंड चुरा लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस अलग-अलग टीम में बनाकर जांच कर रही है. अंदर जो सीसीटीवी लगे थे, वह तोड़ दिए गए हैं, सीसीटीवी का सीडीआर भी चोर चुरा कर ले गए हैं. जिसके कारण ऑफिस के अंदर लगे सीसीटीवी का डाटा हमें नहीं मिल पा रहा है. लेकिन बाहर के कैमरे को हम जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री के अंदर कौन आया था? कौन गया था? फैक्ट्री में काम करने वाले जो कर्मचारी काम छोड़कर जा चुके हैं. उनसे संबंधित सीडीआर हम चेक करना शुरू कर दिए हैं. फैक्ट्री के अंदर से तकरीबन 25 करोड़ या उससे एक करोड़ ज्यादा का मुद्दा माल चोरी होने का अनुमान है. अभी हम इनवॉइस को मैच करने की भी कार्रवाई करेंगे. इस चोरी में कोई अंदर का ही आदमी शामिल हो सकता है. 15 अगस्त जन्माष्टमी की छुट्टी की वजह से फैक्ट्री बंद होने के चलते स्टोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
(संजय सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: