इंदौर से साइबर ठगी का एक और नया और खतरनाक तरीका सामने आया है. अब साइबर ठग ट्रैफिक के ई-चालान के नाम पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. व्हाट्सएप पर भेजी जा रही फर्जी पीडीएफ और एपीके फाइल के जरिए लोगों का मोबाइल हैक किया जा रहा है, जिससे एक ही क्लिक में बैंक अकाउंट तक साफ हो सकता है. साइबर ठग अब तकनीक का सहारा लेकर लोगों को बेहद शातिर तरीके से फंसाने लगे हैं.
व्हाट्सएप पर भेजा जा रहा फर्जी ई-चालान
जानकारी के मुताबिक, साइबर ठग इन दिनों लोगों को व्हाट्सएप पर ई-चालान के नाम से मैसेज भेज रहे हैं. इन मैसेज के साथ एक पीडीएफ या एपीके फाइल अटैच होती है, जिसे देखने के लिए जैसे ही कोई व्यक्ति उस पर क्लिक करता है, उसका मोबाइल हैक हो जाता है. इसके बाद ठग मोबाइल में मौजूद बैंकिंग ऐप, ओटीपी और निजी जानकारी तक पहुंच बना लेते हैं.
असली जैसा दिखता है फर्जी ई-चालान
साइबर ठग लोगों को भ्रमित करने के लिए ट्रैफिक विभाग की तरह ही मैसेज तैयार कर रहे हैं. रेड सिग्नल जंप करने या ट्रैफिक नियम तोड़ने के नाम पर भेजे गए ये फर्जी ई-चालान देखने में बिल्कुल असली लगते हैं. यही वजह है कि लोग बिना जांच-पड़ताल किए इन्हें खोल लेते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं.
इंदौर में बढ़ रही हैं शिकायतें
मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर से हर दिन इस तरह की सैकड़ों शिकायतें सामने आ रही हैं. हाल ही में बजरंग दल के एक पदाधिकारी भी इस साइबर फ्रॉड के जाल में फंस गए, जिनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी को भी इसी तरह का फर्जी ई-चालान भेजा गया था. हालांकि अधिकारी की सतर्कता से बड़ा फ्रॉड होने से बच गया.
पुलिस ने जारी की चेतावनी
इस मामले को लेकर पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक, पीडीएफ या एपीके फाइल को बिल्कुल भी न खोलें. ई-चालान की जानकारी केवल ट्रैफिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या सरकारी ऐप पर ही जांचें.
थोड़ी सी सतर्कता से बच सकता है बड़ा नुकसान
पुलिस का कहना है कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है. अगर किसी को इस तरह का संदिग्ध मैसेज या फाइल मिलती है, तो उसे तुरंत नजरअंदाज करें और साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस थाने में इसकी शिकायत करें. समय रहते सतर्कता ही आपको बड़े आर्थिक नुकसान से बचा सकती है.
(रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार शर्मा)
ये भी पढ़ें
ये भी देखें