उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गई. हालांकि बाद में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि महिला कमरे में अपने प्रेमी के साथ थी. तभी पति घर आ गया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद पत्नी ने पति पर हमला कर दिया.
यह है पूरा मामला-
प्रेम प्रसंग के चलते गोरखपुर में पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर अपने पति का गला रेत दिया. पति की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और महिला सहित उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल पति की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सब्जी बेचकर फैमिली का खर्च चलाता है पति-
दरअसल, ऊरवा थाना क्षेत्र के दुघरा गांव निवासी प्रद्युम्न चौरसिया ऑटो पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. रविवार की शाम वह सब्जी बेचकर अपने घर पहुंचा तो उसने अपने पत्नी को गोला थाना क्षेत्र के डीहवा निवासी अंकित चौरसिया के साथ आपत्ति जनक हालत में देख लिया.
आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया और पत्नी को डांटना शुरू किया तो पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति का हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो पत्नी प्रेमी संग वहां से फरार हो गई.
मौके पर पहुची पुलिस-
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. इसके बाद पीड़ित को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों को थाने ले गई.
होश में आने पर पति ने बताया सच-
जब पीड़ित प्रद्युमन हो में आया तो पुलिस ने उससे पूछताछ की. तब पता चला कि पत्नी और उसके प्रेमी के बीच प्रेम प्रसंग पिछले कई सालों से चल रहा था. जिसका विरोध वह लगातार करता था, रविवार को शक के आधार पर जब वह शाम को घर पहुंचा तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसी बात पर दोनों ने उस पर जानलेवा हमला किया है.
क्या कहना है पुलिस का?
वहीं, इस मामले में एसपी साउथ दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि मामले की जानकारी है. पत्नी को कथित तौर पर एक बाहरी व्यक्ति के साथ जब पति ने देखा तो इसका विरोध किया. ये बात पत्नी को नागवार गुजरी और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला कर दिया. धारदार हथियार से इस हमले में पति बुरी तरह से जख्मी हो गया.
(रवि गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: