Hardoi: प्रेमी संग फरार हुई 4 बच्चों की मां, पति से बोली- जहर खा लो, मुझे फर्क नहीं पड़ता

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स अपनी पत्नी के तानों से परेशान होकर जान दे दी. शख्स ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. उसकी पत्नी 4 बच्चों की मां है और वो किसी दूसरे शख्स के साथ घर से भाग गई थी. इससे आहत होकर युवक ने खुदकुशी कर ली.

Husband consumed poison
gnttv.com
  • हरदोई,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता... ये शब्द किसी फिल्म का डायलॉग नहीं, बल्कि एक पत्नी के वो ताने हैं, जिसने एक पति को मौत की राह पर धकेल दिया. हरदोई के शाहाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 साल की शादी और चार बच्चों की जिम्मेदारी उठाने वाला एक मजदूर पति, पत्नी की बेवफाई और बेरुखी से इस कदर टूट गया कि जहर खाकर अपनी जान दे दी. दरअसल मृतक की पत्नी मोहल्ले में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक हाकिम के साथ चली गयी. मरने से पहले अस्पताल में मजदूर पति ने जहर खाने की वजह बताई, वही उसकी बेटी ने भी सच्चाई की पुष्टि की. मामले में दूसरे समुदाय का युवक होने के बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचकर दोनों को जेल भेजने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है.

जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता- पत्नी
जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ,यही वो शब्द थे, जो 45 साल के सर्वेश उर्फ लाली के ज़हन में उस वक्त गूंज रहे थे, जब उसने जहर निगला. दरअसल शाहाबाद के मोहल्ला हाथा का रहने वाला सर्वेश मेहनत-मजदूरी करके अपने चार बच्चों का पेट पाल रहा था. कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी मोहल्ले के हाकिम के साथ चली गयी थी. उसके बाद सर्वेश अपनी पत्नी को इस बात पर वापस ले आया था कि वो अब युवक से कोई संबंध नहीं रखेगी. लेकिन कुछ समय बाद दोनों में फिर बात होने लगी. तीन दिन पूर्व सर्वेश ने जब अपनी पत्नी को फिर उस युवक से बात करते हुए पकड़ा तो दोनों के बीच कलह हुई. उसके बाद बुधवार को उसकी पत्नी जो चार बच्चों की माँ और 20 साल से उसके साथ थी, उसको छोड़कर मोहल्ले के ही युवक हाकिम के साथ दूसरी बार घर छोड़कर चली गई. 

जब सर्वेश ने पत्नी से फोन पर पूछा "तुम फिर चली गई?" तो पत्नी ने जवाब दिया "जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. पत्नी के इस ताने ने सर्वेश को अंदर से तोड़ दिया.

पति ने जहर खाकर दी जान-
पत्नी के ताने से नाराज पति ने जहर खा लिया. गंभीर हालत के बाद उसकी बेटी और दूसरे लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज भेज दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मरने से पहले उसने अपनी पूरी बात डॉक्टरों और पुलिस को बताई. वही सर्वेश की बेटी ने भी कहा कि मम्मी दूसरी बार उसी आदमी के साथ भागी है और पापा से बोली- जहर खा लो मर जाओ, तभी पापा ने जहर खा लिया. फिलहाल घर का अकेला कमाने वाला शख्स अब इस दुनिया में नहीं रहा. सर्वेश की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जाहिर है कि पत्नी की बेरुखी, ताने और बेवफाई फिर एक इंसान की मौत की वजह बन गयी.

(प्रशांत पाठक की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED