मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट को सुरक्षित एयरलिफ्ट किया गया

घटना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन वहां मौजूद था. घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. भिंड के पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हुआ, जिसमें पायलट घायल हो गया.

(Representative Image)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • विमान में मौजूद पायलट घायल हो गया
  • क्रैश हुआ प्लेन मिराज 2000 बताया जा रहा है

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भारतीय वायुसेना का एक प्लेन क्रैश हो गया. हालांकि विमान में मौजूद पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष को चोटें आई है. हादसे में क्रैश हुआ प्लेन मिराज 2000 बताया जा रहा है.  ये हादसा भारौली के पास बबेड़ी गांव का बताय जा रहा है, जहां पर ये प्लेन जमीन के अंदर धंस गया था. 

घटना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन वहां मौजूद था. घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. भिंड के पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हुआ, जिसमें पायलट घायल हो गया.

हादसे के बाद भारतीय वायु सेना ट्वीट कर लिखा कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान में आज सुबह मध्य प्रदेश में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ. पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

 


 

Read more!

RECOMMENDED