Jhansi: खाना लेट बनने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा, गुस्से में आई पत्नी ने लगाई फांसी

खाना देरी से बनाने के चलते पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, जिसके बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली. हालांकि मृतका की मां ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

मृतका की मां रोते हुए
gnttv.com
  • झांसी,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

यूपी के झांसी में दिल दहाने वाली घटना सामने आई है. यहां केवल खाना देरी से बनने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आई पत्नी ने कमरें में जाकर फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि उसे बचाने का प्रयास करते हुए पति ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी. वहीं मायके वालों का आरोप है कि दहेज प्रताड़ना के चलते हुए पति ने उसे मारा है.

क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 28 वर्ष थी. उसकी शादी लगभग डेढ़ साल पहले वर्ष 2024 में हुई थी. मृतका की लगभग 5 माह की एक बेटी भी है. गोविंद (पति) मृतका के साथ झांसी के प्रेमनगर थानान्तर्गत बिजौली में रहता था और एक दुकान पर काम करता था. 

दरअसल सुबह खाना देरी से बनने के चलते दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी ने पहले पति के लिए खाना बनाया. इसके बाद कमरें में चली गई. पति को शक हुआ तो वह पीछे गया लेकिन जब तक मृतका ने दरवाजे की कुंडी लगा ली थी. साथ ही पंखे से फांसी लगाने का प्रयास करने लगी थी. गोविंद ने उसे रोकने का प्रयास करते हुए इस घटना का वीडियो बना लिया, लेकिन पत्नी को नहीं बचा सका और आखिर में पत्नी की मौत हो गई.

क्या कहना है परिजनों का?
मृतका के जेठ भगवान सिंह का कहना है कि मरने वाली हमारे छोटे भाई की पत्नी थी. भाई एक दुकान पर प्राईवेट काम करता था. खाना लेट बनने को लेकर मियां-बीवी के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद शालनी ने खाना तो बना दिया लेकिन गुस्से में कमरे के अंदर चली गई और कुंडी बंद कर दरवाजा लगा लिया. इसके बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.

बेटी को मारने के लगाए आरोप
मृतका की मां शकुंतला का कहना है कि गोविंद बेटी को मारता था. हम गरीब आदमी है, बेटी से लगातार रुपयों की मांग करते हुए परेशान किया जा रहा था. हम रुपए कहां से दे देते, इसी कारण उसने बेटी को मार डाला. हमने बेटी को काफी पढ़ाया था, एमए फाइनल कराया था. बेटी से रात में बात हुई थी जब उसने बताया कि पति झगड़ा कर रहा है. पैसों की मांग कर रहा था. अभी कुछ दिन पहले मारपीट कर उसे भगा दिया था. इसके बाद फिर बुला लिया था. साथ ही फोन पर तालाक के कागज मांगते हुए 5 लाख रुपयों की मांग की जा रही थी.

क्या कहना है पुलिस का?
जब इस मामले में प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टता सामने आया है कि सुबह खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े में मृतका ने मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर सुसाइड करने का प्रयास किया था. इसके बाद फांसी लगाई. पति ने बचाने का प्रयास करते हुए वीडियो बनाया भी बनाया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है. साथ ही छानबीन शुरु कर दी है.

-प्रमोद कुमार गौतम की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED