Kanpur: प्यार, शादी और 77 दिन बाद क्या हो गया ?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक को मोहल्ले की एक लड़की से प्यार हो गया. दोनों ने घरवालों की सहमति से लव मैरिज कर ली. लेकिन निकाह के 77 दिन बाद इस जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों का शव घर में फंदे से झूलता हुआ मिला है.

Kanpur Suicide Case
gnttv.com
  • कानपुर,
  • 03 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. न जाने क्या बात हुई? क्या दर्द था? क्या वजह थी? कुछ पता नहीं. कानपुर में लव मैरिज करने वाला एक प्रेमी जोड़ा निकाह के सिर्फ 77 दिन बाद ही खुदकुशी कर ली. इस जोड़े ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के आधे घंटे पहले ही बाजार गए थे. उसके बाद घर में दरवाजे में दुपट्टा डालकर खुदकुशी कर ली.

मोहल्ले की लड़की से किया निकाह-
कानपुर के नौबस्ता के रहने वाले मोहम्मद सईद के 6 बेटे हैं. उसमें चौथे नंबर के साजिद का मोहल्ले की रहने वाली सोफिया से लव अफेयर चलता था. सोफिया अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी. दोनों के परिवार वाले उनके संबंधों से सहमत थे. इसलिए इसी 17 जून को दोनों ने निकाह कर लिया. जिसमें दोनों के परिवार वाले शामिल हुए. साजिद सोफिया के साथ अपने घर में रहता था.
 
घटना के कुछ देर पहले गए थे मार्केट-
साजिद मंगलवार की दोपहर को सोफिया के साथ बाजार गया था. कुछ ही देर बाद वहां से लौट आए. इसके बाद उसका भाई कुछ देर में ऊपर गया तो देखा दोनों एक ही दुपट्टे के फंदे से लटके हुए हैं. तुरंत घर में हड़कंप मच गया. लड़की के घर वाले भी आ गए.

दोनों ने की खुदकुशी- पुलिस
दोनों के घर वाले उनका पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उनको समझाया कि पोस्टमार्टम जरूरी है. डीएन चौधरी का कहना है कि दोनों ने ढाई महीने पहले आपसे प्रेम संबंध के बाद शादी की थी. दोनों एक ही घर में रहते थे. दोनों परिवार वाले सहमत थे. दोनों सुसाइड से पहले बाजार गए थे. अभी तक मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन क्यों किया, इसका पता नहीं चला है. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED