कहते हैं जिंदगी एक दरिया है, जिसमें मौत अपना जरिया खुद बनाती है. तभी तो उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवा अपनी मौत को गले लगाने के लिए 5 बार फांसी पर झूलने की कोशिश की. लेकिन हर बार उसकी जिंदगी बच गई. उस शख्स ने छठी बार फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. लेकिन इस बार फंदा टूट गया और वो जमीन पर गिर गया. लेकिन भले ही वो फांसी के फंदे से बच गया. लेकिन किस्मत हर बार साथ नहीं देती है. गिरने से उसके सिर में चोट लगी और ब्रेन हैमरेज हो गया. जिसकी उसकी मौत हो गई.
नशे ने हिंमांशु को घर से कर दिया था अलग-
कानपुर के हनुमंत विहार में खालीपुर के रहने वाला हिमांशु एक फैक्ट्री में काम करता था और नशे का आदी था. घर में अकसर झगड़ा किया करता था. इसी चक्कर में उसने अपने दो भाइयों को घर से मारपीट करके निकाल दिया था. घर में शांति के लिए दोनों भाई अलग रहने लगे. हिमांशु अपनी मां के साथ घर में रहता था. हिमांशु दारू बहुत पीटा था. इस चक्कर में जब उसकी लड़ाई होती थी तो वह मरने की बात कहकर फांसी का फंदा लगा लेता था.
5 बार फांसी लगाकर कर चुका था मरने की कोशिश-
हिमांशु के भाई रामसेवक का कहना है पिछले 2 साल में वह घर में पांच बार फांसी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश कर चुका था. हर बार हम लोग मौके पर जाकर उसकी बचा लेते थे. एक बार उसने फंदा लगाया था तो फंदा खुल गया था और वह पलंग पर गिर के बच गया था.
छठी बार फिर की फांसी लगाने की कोशिश-
सोमवार को उसने नशे में मां से झगड़ा किया. उसके बाद ऊपर कमरे में चला गया. ऊपर जाकर उसने छठी बार फिर जान देने के लिए फांसी का फंदा लगाया. लेकिन इस बार ऊपर से फंदा टूट गया तो सीधे फर्श पर गिर गया. जिससे उसके सिर में चोट आई. उसको ब्रेन हेमरेज हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई. उसके ऊपर जाने के कुछ देर बाद मां ऊपर गई तो देखा दरवाजा बंद था. खिड़की से झांक कर देखा तो वह जमीन पर गिरा पड़ा था. उसके सिर से खून बह रहा था. किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गए तो यह समझते देर नहीं लगी कि उसने फिर फांसी का फंदा लगाया था. लेकिन इस बार फंदा टूटने से वह सीधे सिर के बल फर्श में गिर गया. जिससे उसके सिर में चोट आई. उसको हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
फर्श पर गिरने से हुई मौत- पुलिस
इस मामले में डीसीपी डीएन चौधरी का कहना है कि हिमांशु पहले भी पांच बार फांसी का फंदा लगाने की कोशिश कर चुका था. घर वालों ने उसको बचा लिया था. इस बार उसने फंदा लगाने की कोशिश की. जिससे फंदा टूट गया. जिससे वो सिर के बल फर्श पर गिर पड़ा. गिरने से उसके सिर में चोट लगी. जिससे उसकी मौत हो गई. बॉडी का पोस्टमार्टम करके घरवालों को सौंप दिया गया है.
(रंजय सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: