Lucknow: साइबर ठगी के अलग-अलग तरीके! महिला से 34 लाख और युवक से 15 लाख की ठगी

राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी के 2 मामले सामने आए हैं. ठगों ने एक महिला को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. महिला से 34 लाख रुपए वसूल लिए. जबकि दूसरी तरफ राहुल नाम के एक शख्स को मोटे मुनाफे का लालच देकर 15 लाख से ज्यादा का ठगी की.

Cyber Fraud (Photo/Meta AI)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में मोटी रकम हड़प ली. पहली घटना महानगर क्षेत्र की है, जहां ठगों ने खुद को ईडी और एटीएस अधिकारी बताकर महिला से 34 लाख रुपए वसूल लिए. जालसाजों ने फर्जी वारंट और जब्ती आदेश भेजकर महिला को डराया-धमकाया और आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करा ली.

ठगों ने खुद को बताया जांच एजेंसी का अधिकारी-
पीड़िता आशा सिंह, जो मूल रूप से कोड़ा जहानाबाद, थाना बिंदकी की रहने वाली हैं, वर्तमान में सेक्टर-सी महानगर लखनऊ में रहती हैं. उन्होंने बताया कि 14 दिनों तक लगातार कॉल कर जालसाज खुद को जांच एजेंसियों का अधिकारी बताते रहे. व्हाट्सएप पर “ATS Department” के नाम से नंबर सेव था. ठगों ने फर्जी नोटिस भेजकर कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, जिससे भयभीत होकर उन्होंने लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए.

मुनाफे का लालच देकर ठगी-
दूसरी घटना गोमतीनगर की है, जहां कौशलपुरी कॉलोनी निवासी राहुल कुमार गुप्ता को टेलीग्राम के जरिए मोटे मुनाफे का लालच देकर ठग लिया गया. @Damayanthi123456 नामक आईडी से संपर्क कर पहले 7999 रुपए इन्वेस्ट कराए गए, जिसके बाद हर दिन नया अमाउंट जमा कराने के लिए कहा गया. 15 दिनों में कुल 15 लाख 47 हजार 626 रुपए जमा कराए गए, लेकिन जब पैसे निकालने की कोशिश की तो कहा गया कि क्रेडिट स्कोर 100 करने के लिए 8 लाख और जमा करने होंगे.

जब राहुल ने पैसे वापस मांगने चाहे तो आरोपियों ने सभी संपर्क ब्लॉक कर दिए. साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश यादव के मुताबिक, दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए ठगों की पहचान करने में जुटी है. फिलहाल लखनऊ में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन निवेश योजनाओं और फर्जी सरकारी पहचान वालों से सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED