लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी पारुल कश्यप ने मोहम्मद नाज़िल और उसके परिवार के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन धर्मांतरण और गंभीर मारपीट के चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. पारुल का दावा है कि हाईस्कूल के दिनों में नाज़िल से दोस्ती होने के बाद से ही उसे लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. उसने आरोप लगाया कि नाज़िल और उसके परिवार ने उसे जबरन खींचने, बलात्कार का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया. पारुल ने 4 अप्रैल 2025 की सुबह एक घटना का भी जिक्र किया, जब नाज़िल ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की थी.
पारुल का क्या कहना है?
पारुल ने मोहम्मद नाजिल और उसकी फैमिली के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
नाजिल नौकरी करने का करता था विरोध-
इस पूरे प्रकरण में 21 जनवरी, 2022 को पारुल की बेटी टिंकल का जन्म हुआ. पारुल ने बेटी को पालने के लिए नौकरी शुरू की, जिसका नाज़िल विरोध करता था और खुद कोई कमाई नहीं करता था. नवीनतम घटना 14 जुलाई, 2024 की रात की है, जब नाज़िल ने कथित तौर पर पारुल की गर्दन दबा दी और उसे वॉकर से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई. पारुल ने अब प्रशासन से नाज़िल, कादिर, आदिल और मोहम्मद सलीम गाज़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. मेडिकल रिपोर्ट और तस्वीरें कथित घटनाओं के सबूत के तौर पर पेश की गई हैं.
ये भी पढ़ें: