उत्तराखंड के पौड़ी जिले के तलसारी गांव के रहने वाले 32 साल के जितेंद्र सिंह ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सतीश चंद्र के पुत्र जितेंद्र ने अपनी गाड़ी में आत्महत्या की. इससे पहले उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी. वीडियो में जितेंद्र सिंह ने हिमांशु चमोली नाम के एक व्यक्ति का जिक्र किया है. साथ ही बताया है कि हिमांशु ने उससे 35 लाख कैश लिया था. यह पैसा जमीन की लेनदेन से जुड़ा है. जितेंद्र ने कहा कि उसकी मौत का कारण हिमांशु ही है. अपने वीडियो में रोते हुए कहा कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. अब वह परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है.
आरोपी गिरफ्तार- पुलिस
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति के आत्मदाह की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या करने वाले जितेंद्र ने वीडियो में जिस व्यक्ति का जिक्र किया है, उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. साथ ही इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.
जितेंद्र ने मर्सिडीज, लाखों के फोन, कैश दिए-
पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. गांव के जितेंद्र सिंह ने अपने ही वाहन के अंदर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आत्महत्या से पहले जितेंद्र सिंह ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. वीडियो में जितेंद्र ने कहा कि हिमांशु ने जमीन के लेन-देन के नाम पर उससे 35 लाख रुपये कैश ले लिए थे और अब जमीन का समाधान नहीं कर रहा था. उसने कहा कि इस कारण वह लगातार मानसिक तनाव और प्रताड़ना झेल रहा था.
वीडियो में जितेंद्र ने भावुक होते हुए कहा कि अब मैं बहुत परेशान हो चुका हूँ, मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ हिमांशु है. मर्सडीज दिलवाई, 2-2 लाख के फोन दिलवाए, कैश भी दिया, न्यूज़ पोर्टल खोलने के नाम पर ऑफिस भी खोल दिया. हिमांशु बोला कि इस जमीन को मैं ओके करवाऊंगा और पैसे लेता गया. जितेंद्र ने दो और लोगों का भी नाम लिया है, जिनसे एग्रीमेंट हुआ.
घर का सबसे बड़ा लड़का था जितेंद्र-
जितेंद्र चार भाई बहन था. यह घर का सबसे बड़ा लड़का था और उसकी पत्नी परिवार के साथ देहरादून में रहती थी. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. वहीं, मृतक के वीडियो में जिनका नाम लिया गया था, पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया.
एसएसपी ने बताया कि हिमांशु चमोली की गिरफ्तारी कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस अन्य वित्तीय लेन-देन और विवादों की भी तहकीकात कर रही है. जितेंद्र सिंह की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है.
मिलनसार था जितेंद्र- ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र मिलनसार और सरल स्वभाव का युवक था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह आर्थिक और मानसिक दबाव में था. घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और वे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है. मृतक के बयान वाले वीडियो को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित किया गया है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन भी की जा रही है.
(सिद्धांत उनियाल की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: