नीला ड्रम मुस्कान, सोनम जैसे पत्नी का अपने पतियों के साथ बेवफाई का मामला लोग भूल नहीं पा रहे हैं. वहीं, प्रयागराज में भी कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक शादीशुदा महिला को दूसरे आदमी से प्यार हो गया. महिला प्यार में इस कदर पागल हो गई कि अपने पति की हत्या की साजिश ही रच डाली. यही नहीं अपने पति की हत्या का लोकेशन अपने प्रेमी को दिया और प्रेमी ने पत्नी के बताए गए लोकेशन पर पहुंचकर प्रेमिका के पति की हत्या कर दी और डेड बॉडी पास के कुएं में फेंक दी. पुलिस को इस घटना को सुलझाने में 5 दिन लग गए. लेकिन पुलिस के खुलासे में जो बातें सामने आई, सभी के होश उड़ गए.
गांव के युवक से हो गया पत्नी को प्यार-
प्रयागराज के यमुनानगर शंकरगढ़ के रहने वाले रवि सिंह की शादी संध्या के साथ हुई थी. दोनों के बीच में रिश्ता ठीक चल रहा था. पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में विकास आ गया और पत्नी विकास को दिल दे बैठी. पति की गैर-हाजिरी में मिलना, फोन पर बात करना यह सब आम हो गया था. लेकिन पत्नी यानी संध्या विकास के प्यार में इस तरह पागल हो गई कि विकास के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली. उसके बाद पत्नी अपने पति के हर जगह आने-जाने पर निगाह रखने लगी. लेकिन कहते हैं कि प्यार छुपता नहीं, एक न एक दिन पता चल ही जाता है. ऐसे ही इन दोनों के रिश्तों की कहानी रवि सिंह उर्फ सोनू सिंह को पता चल गई. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी भी हुई. आए दिन इस बात को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा होने लगा था. इन सबके बीच संध्या ने अपने प्रेमी विकास के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली.
हत्या के लिए दिया पति का लोकेशन-
रवि सिंह अपने खेत पर कुछ काम करवा रहा था. काम करने वाले मजदूरों को वह खाना पहुंचाने गया था. इस दौरान पत्नी ने अपने प्रेमी विकास को फोन कर अपने पति की लोकेशन बता दी. फोन पर कहा कि मुझे बहुत परेशान करता है, मुझे आजादी दिला दो उससे. फिर क्या था विकास खेत पहुंचकर लोहे की खंती से रवि पर कई वार कर दिया. जिसमें पति सोनू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी प्रेमी मौके से फरार भी हो गया. लेकिन कातिल प्रेमी को ये लगा कि अगर मैं यहां डेड बॉडी छोड़कर चला जाऊंगा तो गांववालों को मुझ पर शक होगा और मैं पकड़ जाऊंगा. कातिल प्रेमी फिर मौके पर पहुंचकर रवि सिंह की डेड बॉडी को अपने कंधे पर लादकर एक साड़ी और पत्थर से बांधकर कुएं में फेंककर मौके से फरार हो गया, ताकि इस हत्या के बारे में किसी को पता ना चल सके.
हत्या के बाद पत्नी थी पति के घर पर-
वहीं, दूसरी तरफ रवि सिंह जब वापस घर नहीं लौटा तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी. जब पुलिस परत दर परत जांच करना शुरू किया तो धीरे-धीरे हत्या की वजह बातें सामने आने लगी. जब संध्या की कॉल डिटेल जांच की गई तो हत्या से पहले और हत्या के बाद विकास के नंबर पर बातें करने का सच सामने आया. इसी मोबाइल फोन डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी विकास को अरेस्ट कर लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस की पूछताछ में प्रेमी ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
प्रयागराज यमुनानगर के डीसीपी विवेक कुमार यादव के मुताबिक आरोपी प्रेमी को अरेस्ट कर लिया गया है. कातिल प्रेमी के बताए गए सबूत के आधार पर आरोपी पत्नी को भी अरेस्ट लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पति के गायब होने और पति की हत्या के बाद तक पत्नी अपने पति के घर पर ही रही और पति के घर पर झूठे आंसू भी बहाती रही.
(आनंद राज की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: