Prayagraj: खजाने के लिए खुदाई! दीवार काटकर चोरों ने की मंदिर में खुदाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मंदिर की दीवार काटकर खुदाई की गई है. गांववालों का कहना है कि चोरों ने मंदिर में खजाना तलाशने के लिए खुदाई की है. इस मंदिर को लेकर कहानी प्रचलित है कि इसमें खजाना छिपा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Temple (Photo/Meta AI)
gnttv.com
  • प्रयागराज,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मंदिर में खजाना होने की कहानी ने अनोखी घटना को अंजाम दिया है. मंदिर की दीवार काटकर खुदाई की कोशिश की गई है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरों ने मंदिर में खजाने की तलाश में दीवार काटकर खुदाई की है. ये मंदिर बारा थाना के ग्राम पंचायत छीड़ी की पहाड़ी पर है. इसी मंदिर की दीवार काटकर खुदाई की गई है.

दीवार काटकर खुदाई से नाराजगी-
यमुनानगर जोन के बारा में मंदिर की दीवार काटने की घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. सुबह जब दीवार काटने की घटना लोगों के सामने आई तो ग्राम प्रधान सतीश कुमार गुप्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नायब तहसीलदार बारा विजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि ये धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ की बात नहीं है, बल्कि मंदिर में छिपे खजाने को लेकर दीवार काटने का काम लग रहा है.

मंदिर में खजाना होने की कहानी-
गांव में इस मंदिर को लेकर एक कहानी प्रचलित है. बताया जाता है कि ये मंदिर काफी प्राचीन है और इस मंदिर में खजाना छिपा है. आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने इस खजाने की तलाश के लिए ही दीवार काटकर खुदाई की गई होगी. उधर,इसकी सूचना पर पर्यटन विभाग की टीम मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पहुंची है. अब मंदिर का जीर्णोद्वार किया जाएगा.

पत्थर बंदी मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है. इसके बारे में कहानी प्रचलित है कि इस मंदिर में खजाना है. जिसे आजतक कोई नहीं खोज पाया है. इसी खजाने को लेकर दीवार काटने की आशंका जताई जा रही है.

(पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED