Rajgarh: एक करोड़ से ज्यादा का लोन, बीजेपी लीडर के बेटे ने रची खुद की झूठी मौत की साजिश, पुलिस ने खोला राज

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बीजेपी नेता के बेटे ने कर्ज से परेशान होकर खुद की झूठी मौत की साजिश रची. विशाल सोनी ने अपनी कार को पुल से नदी में गिरा दी और खुद फरार हो गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी. काफी सर्च के बाद भी विशाल का कोई पता नहीं चला. इसके बाद जब पुलिस ने साजिश के एंगल से इसकी जांच की तो परतें खुलने लगी.

Rajgarh News
gnttv.com
  • राजगढ़,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

मध्य प्रदेश राजगढ़ करीब एक करोड़ के कर्ज में डूबे भाजपा नेता के बेटे ने कर्जदारों से बचने के लिए खुद की झूठी मौत की साजिश रची. लड़के ने अपनी कार को कालीसिंध नदी के पुल से नदी में गिरा दी, ताकि हर किसी लगे कि उसकी मौत हो गई. एक हफ्ते तक एसडीआरएफ की 4 टीमें 30 किलोमीटर तक उसकी तलाश करती रही. आखिरकार सच्चाई सामने आ ही गई.

पुल में गिरी बीजेपी नेता की कार-
राजगढ़ जिले के सारंगपुर की कालीसिंध नदी के पुल से इस माह की 5 तारीख की सुबह पुलिस को एक कार के पुल से गिरने की जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो कार मालिक की पहचान जिले के सडावता निवासी भाजपा नेता व जनपद सदस्य महेश सोनी के बेटे विशाल सोनी के तौर पर हुई. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि भाजपा नेता का बेटा विशाल सोनी किसी काम से रात को सारंगपुर आया था. लेकिन सुबह तक वापिस नहीं लौटा.

तलाश में जुटी SDRF की 4 टीमें-
सूबे के कौशल एवं तकनीकी राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भी मौके पर पहुंचे और गम के माहौल में रोते पिता को उसके बेटे को नदी से जल्द तलाश करवाने का भरोसा दिलाया.

इसके बाद नगरपालिका से लेकर एसडीआरएफ की 4 टीमों को तलाश के लिए लगाया. इन टीमों ने एक हफ्ते तक 30 किलोमीटर का एरिया खंगाल डाला. लेकिन कार सवार विशाल सोनी का कोई सुराग नहीं मिला.

साजिश से एंगल से शुरू हुई जांच-
पुलिस को नदी में कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच पुलिस को विशाल सोनी की फैमिली की कुछ गतिविधियों पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने इस केस को साजिश के एंगल से जांच करनी शुरू की. पुलिस ने पुल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसके साथ ही विशाल सोनी के पिता की मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली गई.

विशाल के नाम एक करोड़ का लोन-
पुलिस ने जब विशाल सोनी की बैंक डिटेल्स निकाली तो पता चला कि उस पर एक करोड़ रुपए फाइनेंस कंपनियों का लोन और मकान पर लोन चल रहा है. पुलिस ने पिता, पत्नी और दोनों भाइयों को शक के दायरे में लेकर गहन पूछताछ की तो परिजनों ने कहा कि उन्हें दो दिन का समय चाहिए, ताकि वह विशाल को रिश्तेदारों के घर तलाश सकें. जब फैमिली ने ये बात कही तो पुलिस को पक्का यकीन हो गया कि ये विशाल के बारे में सबकुछ जानते हैं.

विशाल ने पुलिस के सामने खोला राज-
इसके बाद विशाल सोनी ने महाराष्ट्र के फरदापुर जिले के संभाजीनगर पुलिस थाने पहुंचा और खुद बताया कि उसका अपहरण हो गया था. महाराष्ट्र पुलिस ने सारंगपुर पुलिस को जानकारी तो फौरन पुलिस एक्टिव हुई. पूछताछ में विशाल ने बताया कि उसे जंगल में रखा गया था. जब पुलिस ने सबूत पेश किए तो विशाल से असली कहानी बताई. विशाल ने बताया कि उसपर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था. इस वजह से उसने ये कदम उठाया. पुलिस ने विशाल को पुलिस को सौंप दिया.

(पंकज शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED