लुटेरी दुल्हनों के निशाने पर संभल का गांव, 4 लड़कों से की शादी, 3 फरार, पकड़ी गई चौथी दुल्हन, फिर खुला राज

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पतरौआ गांव में लुटेरी दुल्हनों के निशाने पर आया. गैंग की लड़कियों ने गांव के 4 लड़कों से शादी की. इसके बाद 3 दुल्हनें घर का सामान और कैश लेकर फरार हो गईं. चौथी दुल्हन भी भागने की फिराक में थी, लेकिन इससे पहले ही परिवारवालों ने उसे पकड़ लिया.

Sambhal News
gnttv.com
  • संभल,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले का एक गांव लुटेरी दुल्हनों के निशाने पर आया. काजल के माध्यम से एक-एक करके चार दुल्हनों ने गांव के अलग-अलग परिवारों में अपनी शादी रचाई. काजल ने हर शादी के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपए तक लिये. इसके बाद एक-एक करके दुल्हनें घर का सामान लेकर फरार होने लगी. सबसे पहले गांव में शादी करने वाली एक लुटेरी दुल्हन गांव से मोटर साइकिल पर बैठकर फरार हो गई. इसके बाद 2 और दुल्हनें फरार हो गईं. लेकिन जब चौथी दुल्हन फरार हो रही थी तो गांववालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

बंगाल की रहने वाली हैं सभी लड़कियां-
सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. पहली लड़की से शादी करने वाले परिवार का दावा है कि इन लड़कियों ने शादी के समय अपना धर्म छुपाया. ये लड़कियां हिंदू नाम बताकर शादी की. लेकिन बाद में इनकी हरकतों से पता लगा कि ये लड़की मुस्लिम हैं. पकड़ी गई दुल्हन ने अपना नाम पूजा बताया. जबकि आधार कार्ड पर उसका नाम आयशा खातून निकला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

भोला के पैसे और जेवर लेकर फरार- 
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पतरौआ गांव के रहने वाले रामजीमल दिसंबर महीने मे बदायूं में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात काजल नाम की एक महिला से हुई थी. रामजीमल ने अपने बेटे भोला की शादी के लिए काजल से बातचीत की तो उसने कई लड़कियों की फोटो रामजीमल को दिखाई. परिवार की सहमति के बाद रामजीमल ने आरती नाम की युवती के साथ अपने बेटे का रिश्ता तय कर दिया. 26 दिसंबर को रामजीमल ने अपने बेटे की शादी धूमधाम से की. पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी हुई. 10 दिन तक आरती भोले के साथ रही. लेकिन एक दिन रात को भोला बाथरूम गया तो आरती 10 हजार रुपए कैश और 30 से 40 हजार के जेवर लेकर फरार हो गई. जब लोगों ने एक दुकान का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें दुल्हन बाइक पर बैठकर जाती हुई दिखाई दी.

सामान लेकर फरार हो गईं 3 दुल्हनें-
भोला की शादी के बाद काजल ने इसी गांव के 3 और लड़कों की भी शादी कराई थी. गांव के राजू, प्रवेश और गुरुचरण की शादी जनवरी को हुई थी. इन परिवारों से भी 50 हजार से एक लाख रुपए लिए थे. शादी के बाद राजू अपनी पत्नी पूजा के साथ गांव में ही रह रहा था. जबकि एक परिवार पंजाब और एक परिवार दिल्ली रहने के लिए चला गया था. लेकिन पंजाब और दिल्ली में रहने वाली दुल्हनें सामान लेकर फरार हो गई थी.

पकड़ी गई चौथी दुल्हन-
पतरौआ गांव में ही रह रहे राजू की दुल्हन फरार होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही परिवारवालों ने उसे पकड़ लिया. जब चौथी दुल्हन पकड़ी गई तो वो रोने लगी. गांववालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूजा से पूछताछ की. इस दौरान पूजा ने काजल से फोन से बात की. दोनों की बातचीत से लगा कि इनका कोई बड़ा गैंग है.फिलहाल पुलिस पूजा से पूछताछ कर रही है.

(अभिनव माथुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED