अगर आप बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के अपने गार्डन या बालकनी को हरा-भरा बनाना चाहते हैं, तो कटिंग से उगने वाले पौधे आपके गार्डेन के लिए अच्छे ऑप्शन हैं. अच्छी बात तो ये भी है कि इन पौधों को बीज से उगाने की जरूरत नहीं होती और थोड़ी सी देखभाल में ये जल्दी जड़ पकड़ लेते हैं.
खास बात यह है कि ये पौधे घर के गमले, बालकनी या छोटे से गार्डन में भी आसानी से लगाए जा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच पौधों के बारे में, जिन्हें केवल कटिंग से उगाया जा सकता है.
1. कोलियस
कोलियस अपने रंग-बिरंगे पत्तों के लिए जाना जाता है. यह पौधा देखने में बेहद खूबसूरत होता है और गार्डन की शोभा बढ़ा देता है. इसकी कटिंग बहुत जल्दी जड़ पकड़ लेती है.
कोलियस की 4 से 5 इंच लंबी कटिंग लेकर उसे सीधे गमले की मिट्टी में लगा दें. हल्की धूप और नियमित पानी देने से कुछ ही दिनों में यह पौधा बढ़ने लगता है.
2. जेड प्लांट
जेड प्लांट को सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. यह छोटा, मजबूत और कम देखभाल में भी अच्छी तरह बढ़ने वाला पौधा है.
इसकी मोटी डंडी की कटिंग को कुछ घंटे सूखने दें, फिर मिट्टी में लगा दें. कुछ ही समय में इसमें नई जड़ें निकल आती हैं और पौधा तेजी से बढ़ता है.
3. मनी प्लांट
मनी प्लांट लगभग हर घर में मिल जाता है और आसानी से उगने वाला पौधा है. इसे पानी या मिट्टी, दोनों में कटिंग से लगाया जा सकता है.
डंडी की कटिंग को पानी में डालें या गमले की मिट्टी में लगा दें. हल्की रोशनी और नियमित पानी से यह बेल हरी-भरी हो जाती है.
4. पर्पल हार्ट
पर्पल हार्ट के बैंगनी रंग के पत्ते गार्डन को अलग और आकर्षक लुक देते हैं. यह पौधा बेहद तेजी से फैलता है.
इसकी किसी भी स्वस्थ टहनी की कटिंग लेकर मिट्टी में लगा दें. थोड़े ही दिनों में इसमें नई पत्तियां आने लगती हैं.
5. गुड़हल
गुड़हल का पौधा फूलों के लिए जाना जाता है. यह पौधा कटिंग से आसानी से उगाया जा सकता है और लंबे समय तक फूल देता है.
मजबूत और हरी डंडी की कटिंग लेकर उसे मिट्टी में लगाएं. नियमित पानी और धूप मिलने पर पौधा जड़ पकड़ लेता है और धीरे-धीरे फूल देने लगता है.
कटिंग से पौधे लगाने के फायदे
कटिंग से पौधे उगाने में समय और मेहनत दोनों कम लगते हैं. इसके अलावा पौधा जल्दी बढ़ता है और उसकी गुणवत्ता भी अच्छी रहती है.
अगर आप गार्डनिंग की शुरुआत कर रहे हैं, तो ये पौधे आपके लिए सबसे आसान और भरोसेमंद विकल्प हैं.
ये भी पढ़ें