कई बार देखा जाता है शादी को यादगार बनाने के लिए लोग दुल्हन की विदाई महंगी-महंगी गाड़ियों में करते हैं, कोई तो हेलिकॉप्टर तक को विदाई के लिए चुन लेता है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो बैलगाड़ी में विदाई करवाते है. लेकिन आज उत्तर प्रदेश में हुई एक खास विदाई के बारे में बताएंगे. और आप भी इस विदाई को सुन हैरान हो जाएंगे.
दरअसल जब भी उत्तर प्रदेश में कोई बुलडोजर को देखता है, तो बाबा के बुलडोजर की याद आ जाती है. जो कहीं न कहीं चलने वाला होता है. लोग तो बाबा के एक बुलडोजर को देख ही थोड़ा डर जाते हैं. पर सोचें कि अलग बुलडोजरों का एक काफिला ही सड़कों पर निकल पड़े तो देखने वालों के होश फाकता हो जाएंगे.
झांसी की अनोखी विदाई
असल में उत्तर प्रदेश में दुल्हन की एक ऐसी विदाई देखने को सामने आई, जहां केवल गाड़ी नहीं बल्कि दर्जन भर बुलडोजर सड़कों पर निकल पड़े. झांसी में हुई इस शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे के पक्ष वालों ने यह सोचा कि विदाई बुलडोजर से की जाए. इस तरह से विदाई करवा कर शादी में दुल्हन की विदाई को यादगार बनाने की कोशिश की गई है.
आखिर क्यों दिखे इतने बुलडोजर
लड़के के चाचा का कहना है कि उनके परिवार को उत्तर प्रदेश में बाबा के बुलडोजर से होने वाला एक्शन काफी पसंद है. साथ ही उनके परिवार के पास भी बुलडोजर हैं. इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना इस शादी को थोड़ा अलग और यादगार बनाने के लिए विदाई में बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाए. और बस फिर क्या था पूरे 12 बुलडोजर का काफिला सड़क पर निकल पड़ा. जिसको देख कोई जरूर ऐसा सोचेगा कि जरूर कहीं आज एक्शन होने वाला है.
क्या कहना है दूल्हे का
दूल्हे का कहना है कि उसे परिवार की यह राय काफी पसंद आई. साथ ही इस विचार को लेकर उनका परिवार काफी खुश था. इसके अलावा परिवार का हर शख्स इस तरह की विदाई के लिए तैयार था. तो बस सबकी राय के बाद बुलडोजर से विदाई करवा दी गई. वहीं दुल्हन भी अपनी इस तरह की विदाई से काफी खुश नजर आई.