कुत्ते को बुलाया 'शर्मा जी' के नाम से, पास टहल रहे पड़ोसी को आ गया गुस्सा... फिर जो हुआ

इंदौर में कुत्ते के नाम को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया. पीड़ित दंपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों पर केस हुआ. पुलिस जांच जारी है.

manwith dog
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार रात एक अजीबोगरीब विवाद सामने आया. मामला एक कुत्ते को पुकारने से जुड़ा है. भूपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते का नाम ‘शर्मा’ रखा, जिससे उनके पड़ोसी वीरेन्द्र शर्मा और उनकी पत्नी किरण आहत हो गए. उनका आरोप है कि भूपेंद्र ने जानबूझकर कुत्ते को ‘शर्मा जी’ कहकर बुलाया और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं.

आपसी कहासुनी से बढ़ा झगड़ा
शुरुआत में यह विवाद केवल कहासुनी तक सीमित था. लेकिन जब किरण शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई, तो मामला गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गया. शिकायतकर्ता वीरेन्द्र शर्मा का आरोप है कि भूपेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया, जिससे वे और उनकी पत्नी घायल हो गए.

पुलिस थाने में दर्ज हुई शिकायत
घटना के बाद पीड़ित दंपति ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर भूपेंद्र सिंह और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है.

संवेदनशील विवाद पर निगरानी
पुलिस का कहना है कि यह मामला संवेदनशील है, क्योंकि इसमें धार्मिक और सामाजिक भावनाएं भी आहत हो सकती हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

एक साधारण-सा नामकरण विवाद इंदौर में इतना बढ़ गया कि मारपीट और पुलिस केस तक पहुंच गया. यह घटना दिखाती है कि समाज में छोटी-सी बात भी बड़े टकराव का कारण बन सकती है. पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से देख रही है ताकि आगे किसी तरह की स्थिति न बिगड़े.

Read more!

RECOMMENDED