पत्नी को लगातार परेशान कर रहा था परिवार, युवक ने तंग आकर दूसरे शख्स से करा दी शादी, बच्चों को भी साथ भेजा

मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के ग्राम पांचाली बुजुर्ग से एक अजीब मामला सामने आया है ,जहां गांव के रहने वाले एक शख्स ने अपने पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों को दूसरा युवक को सौंप दिया और उससे अपनी पत्नी का निकाह भी कर दिया

परेशान पति का अजब गजब फैसला
gnttv.com
  • मेरठ,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • पति ने पत्नी और तीन बच्चों को दूसरे को सौंपा
  • परेशान पति का अजब गजब फैसला

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पांचाली बुजुर्ग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव से परेशान होकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों को दूसरे युवक को सौंप दिया और खुद अपनी पत्नी का निकाह उसी युवक से करा दिया. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

पिता, बहन और बहनोई पर प्रताड़ना और कब्जे का आरोप
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता, बहन और बहनोई लगातार उसे प्रताड़ित करते हैं और उसके घर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. युवक का कहना है कि जिस मकान में वह रहता है, वह उसकी पत्नी के नाम पर बना है, और यह मकान उसकी पत्नी के मायके वालों ने बनवाया था. परिजन उस मकान पर कब्जा करने के लिए दबाव बना रहे हैं और आधी जमीन मांग रहे हैं.

पत्नी को बचाने के लिए दूसरे युवक को सौंपा
युवक का आरोप है कि उसके परिवार वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर पागल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं और उसकी पत्नी पर भी झूठे आरोप लगाते हैं. दो बार उस पर हमला भी हो चुका है. इसी तनाव के चलते उसने फैसला लिया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें एक अन्य युवक के हवाले कर देगा. उसने बाकायदा अपनी पत्नी का निकाह उस युवक से करवाया और पुलिस को लिखित में जानकारी दी कि अगर उसकी पत्नी या बच्चों को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए उसके पिता, बहन और बहनोई जिम्मेदार होंगे.

युवक ने अपनी पत्नी का दूसरे से निकाह कराया
वहीं, थाना सरूरपुर प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि युवक पहले भी शादी कर चुका था, और विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी का दूसरे से निकाह करा दिया है. फिलहाल स्थिति शांत है. अगर भविष्य में कोई शिकायत या विवाद सामने आता है तो जांच कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

-उस्मान चौधरी की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED