दुनिया में शायद ही ऐसी कोई संस्कृति हो जहां शादी का जश्न न मनाया जाता हो. इस पवित्र बंधन में बंधते हुए लोग दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं. लेकिन असम का एक आदमी अपने तलाक का जश्न मनाने के लिए वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि जब लोगों को इस व्यक्ति के तलाक की वजह पता चली तो वे भी इसे बधाई देने लगे.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला असम के नालबाड़ी जिले के मुकलमुआ पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले बरालियापर गांव का है. यहां मानिक अली नाम के एक युवक ने 40 लीटर दूध से नहाकर अपने तलाक का जश्न मनाया है. नॉर्थईस्ट लाइव की एक रिपोर्ट के अनुसार, मानिक कई सालों से शादीशुदा थे और अपनी पत्नी के साथ उनकी एक बेटी भी है. लेकिन उनकी पत्नी का लंबे वक्त से किसी और के साथ अफेयर चल रहा था. उन्होंने अपनी बेटी की खातिर पत्नी के साथ रिश्ते को बचाना भी चाहा लेकिन बात नहीं बनी.
पत्नी अपना अफेयर खत्म करने के लिए तैयार नहीं थी और दो बार घर छोड़कर भी जा चुकी थी. इस सब से तंग आकर मानिक ने तलाक लेने का फैसला लिया. तलाक हो जाने के बाद अली ने दूध से नहाते हुए एक वीडियो बनाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद बनियान और नीली जीन्स पहने मानिक कई लीटर दूध से घिरे हुए हैं और एक-एक करके अपने सिर पर दूध की बाल्टियां उड़ेल रहे हैं. दूध से नहाने के बाद मानिक कहते हैं, "मैं मुक्त हूं. मैं आज से मुक्त हूं."
क्या बोले इंटरनेटवासी?
लोगों ने मानिक की पूरी स्थिति जानकर उसके प्रति सहानुभूति ज़ाहिर की. साथ ही लोगों ने उसे तलाक के बाद एक नया जीवन शुरू करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं. इंस्टाग्राम यूज़र 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' ने मानिक की वीडियो को इंस्टाग्राम पर डाला. इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूज़र ने मानिक को चेतावनी देते हुए लिखा, "इतनी खुशी मत दिखा भाई, (पत्नी) वापस आ जाएगी."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "खूब सारी शुभकामनाएं, मेरे भाई." वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "टॉक्सिक रिश्तों से यह बेहतर है." मानिक अब अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ एक नए जीवन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. उनके पास एक टॉक्सिक रिश्ते में बंधे रहने का भी मौका था. लेकिन उन्होंने न सिर्फ इस रिश्ते से बंधन तोड़ा, बल्कि इसकी अहमियत को समझते हुए नए जीवन की शुरुआत का जश्न भी मनाया.