जानलेवा हो सकती है लापरवाही! पालतू कुत्ते के नाखून से लगने से पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

अहमदाबाद शहर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर वनराज मांजरिया का हाल ही में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले अपने पालतू कुत्ते के नाखून से लगी चोट के कारण उन्हें रेबीज का संक्रमण हो गया था.

सिर्फ कुत्ते का नाखून लगने से हुआ रेबीज
gnttv.com
  • अहमदाबाद,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां कुत्ते के काटे बिना सिर्फ उसके नाखून लगने से पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. यह घटना बताती है कि रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर लोगों को कितनी ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.

नाखून से लगी चोट के कारण हुआ रेबीज
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर वनराज मांजरिया का हाल ही में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले अपने पालतू कुत्ते के नाखून से लगी चोट के कारण उन्हें रेबीज का संक्रमण हो गया था. शुरुआत में मामूली चोट समझकर इसे नजरअंदाज किया गया, लेकिन धीरे-धीरे बीमारी गंभीर होती चली गई.

नहीं बचाई जा सकी जान
चोट लगने के बाद मांजरिया को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने रेबीज के लिए इलाज शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर मिलते ही अहमदाबाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई और साथी अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नाखून लगने को भी इग्नोर न करें
विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर लोग पालतू जानवरों के साथ खेलते समय हल्की खरोंच या नाखून लगने जैसी चोटों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन जानवरों के नाखून और दांतों में मौजूद लार या वायरस संक्रमण का बड़ा कारण बन सकते हैं. यही लापरवाही आगे चलकर जानलेवा साबित हो सकती है.

रेबीज का वायरस शरीर में पहुंचने के बाद नर्वस सिस्टम पर हमला करता है, और एक बार लक्षण दिखने पर इसका इलाज लगभग असंभव हो जाता है. इसलिए किसी भी पशु के काटने या नाखून से खरोंच लगने पर तुरंत रेबीज़ वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है.

पीआई वनराज मांजरिया की अचानक हुई मौत ने न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि आम लोगों को भी सतर्क रहने का संदेश दिया है. अहमदाबाद पुलिस ने अपील की है कि लोग पालतू या आवारा कुत्तों के साथ खेलने या संपर्क में आने पर जरा सी भी चोट को हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर आवश्यक इंजेक्शन लगवाएं.

---ब्रिजेश दोशी

Read more!

RECOMMENDED