राजस्थान के जयपुर जेल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो अनोखा है. ये लव स्टोरी दो कैदियों की है. इनकी मुलाकात जेल में हुई. धीरे-धीरे दोनों दोस्त बन गए. उसके बाद दोनों को प्यार हो गया. अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके लिए 15 दिन की पैरोल मिली है. दोनों हत्याकांड में जेल में बंद हैं.
शादी के लिए दो कैदियों को 15 दिन की पैरोल-
राजस्थान के सबसे चर्चित दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की मुख्य आरोपी प्रिया सेठ और हनुमान उर्फ जैकी फिर से सुर्खियों में हैं. प्रिया उर्फ नेहा सेठ और हनुमान शादी करने जा रहे हैं. इसके लिए प्रिया सेठ और हनुमान को 15 दिन की पैरोल मिली है.
दुल्हन प्रिया की काली करतूत-
डेटिंग ऐप के जरिए प्रेमजाल बुनकर दिल्ली के दुष्यंत शर्मा नाम के युवक की हत्या करने वाली प्रिया सेठ अभी आजीवन कारावास की सजा काट रही है. अलवर के शिवाजी पार्क स्थित संतोष के प्रेमी हनुमान चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर संतोष के पति व चार बच्चों की बेरहमी से हत्या की थी.
कातिल दूल्हे का कारनामा-
हनुमान भी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. इस दौरान प्रिया और हनुमान की मुलाकात हुई और मुलाकात प्यार में बदली. दोनों ने साथ जीने मरने का फैसला लिया. 23 जनवरी को दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं. शादी के लिए न्यायालय से दोनों को 15 दिन की पैरोल मिली है. राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिला पैरोल एडवाइजरी कमेटी ने प्रिया सेठ की रिप्रजेंटेशन को स्वीकार करते हुए 15 दिन की पैरोल मंजूर कर ली हैं. प्रिया के साथ ही कमेटी ने हत्या के दोषी हनुमान प्रसाद की भी पैरोल मंजूर की हैं. दोनों की ओर से अधिवक्ता विश्राम प्रजापत ने अदालत में पैरवी की. प्रिया और हनुमान जयपुर की खुली जेल में बंद हैं और दोनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.
प्रिया ने प्रेमी का कर्ज उतारने के लिए रची थी साजिश-
प्रिया सेठ ने अपने पूर्व प्रेमी दीक्षांत कामरा का कर्जा उतारने के लिए साल 2018 में दुष्यंत शर्मा की हत्या की साजिश रची थी. लेकिन, अब प्रिया पुराने प्रेमी को छोड़कर नए प्रेमी हनुमान प्रसाद से शादी करने जा रही हैं. ये दोनों अब 23 जनवरी को जयपुर के एक गार्डन में शादी कर रहे हैं. हनुमान बड़ौदामेव का रहने वाला है. सुबह बारात जयपुर के लिए रवाना हुई. हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी होगी. घर में शादी की रस्में चल रही है.
सोशल मीडिया से अमीरों को फंसाती थी प्रिया-
पूछताछ में सामने आया था कि प्रिया सेठ सोशल मीडिया के जरिए अमीर लोगों को फंसाती थी और रुपए ऐंठकर भाग निकलती थी. उसे महंगे परफ्यूम और कपड़ों का शौक था. साथ ही हवाई जहाज में सफर करती थी. उसका एक माह का खर्च 1.50 लाख रुपए था. वो वर्ष 2012-13 से अनैतिक कामों में लिप्त थी. प्रिया सेठ ने जयपुर के 28 वर्षीय दुष्यंत शर्मा को डेटिंग ऐप के जरिए प्रेमजाल में फंसाया था. दुष्यंत ने खुद को दिल्ली का अरबपति कारोबारी बताया था. ऐसे में दीक्षांत का कर्जा चुकाने के लिए प्रिया ने उसके साथ मिलकर दुष्यंत का अपहरण करके फिरौती के दस लाख रुपए लेने की योजना बनाई थी.
कैसे हुई थी दुष्यंत की हत्या?
आरोपियों ने 2 मई 2018 को दुष्यंत का अपहरण करके उसके पिता से तीन लाख रुपए फिरौती लेने के बाद हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपियों ने दुष्यंत का शव सूटकेस में भरा और आमेर की पहाड़ियों पर ले गए, जहां पर दुष्यंत के चेहरे पर चाकू से वार किए, ताकि शव की पहचान नहीं हो पाए. इसके बाद शव को फेंककर फरार हो गए. प्रिया का साथ उसके प्रेमी दीक्षांत और साथी लक्ष्य ने दिया था. दुष्यंत के पिता रामेश्वर प्रसाद ने 3 मई 2018 को झोटवाड़ा पुलिस थाने में प्रिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. 3 मई की रात आमेर थाना क्षेत्र में दुष्यंत का शव मिला था. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने 4 मई को प्रिया सेठ, दीक्षांत कामरा और लक्ष्य वालिया को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने 24 नवंबर 2023 को तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. हनुमान ने संतोष के लिए उसके पति और चार बच्चों को उतारा था मौत के घाट प्रिया की तरह हनुमान का मामला भी पूरे देश में चर्चा का विषय रहा.
हनुमान ने की प्रेमिका के पति की हत्या-
हनुमान मूल रूप से अलवर जिले के बड़ौदामेव के रहने वाले हैं. अलवर के शिवाजी पार्क में अक्टूबर 2017 में हनुमान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर संतोष के कहने पर संतोष के पति बनवारी और उसके चार बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. संतोष उस समय वहीं पर मौजूद थी. इस घटना में संतोष ने पूरा मामला घूमने का प्रयास किया. लेकिन जांच पड़ताल में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए संतोष को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके प्रेमी हनुमान और उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया. इस मामले में हनुमान और संतोष सहित अपने आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया.
(हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: