छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां बीती रात चोर ने पहले चोरी की फिर दीवार पर आई लव यू 108 लिखकर पुलिस को खुली चुनौती भी दी. शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में बीती रात चोरी हुई. चोर एस्बेस्टस शीट तोड़ कर दुकान के अंदर घुसा था. कुल चोरी 2 लाख रुपए की बताई जा रही है. चोर ने घटना को अंजाम देने के बाद दुकान में ‘आई लव यू, 108’ लिखा है. शहर में इस तरह की अनोखी चोरी का पहला मामला है जिसमें चोर ने आई लव यू लिखकर पुलिस को चुनौती दी है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर के घुसने के दौरान की तस्वीर कैद हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतन यादव शहर के गांधीनगर का रहने वाला है. रतन की प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास अमर इंटरप्राइजेज नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. वह बुधवार की रात को दुकान बंद कर घर चला गया था. गुरुवार (13 अक्टूबर) की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के ऊपर लगा एस्बेस्टस शीट टूटा था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. दुकान में रखे कई कीमती सामान नहीं थे. इसके अलावा दुकान में काउंटर के पास लगे कंपनियों के साइन बोर्ड में स्केच से ‘आइ लव यू’ व 108 लिखा हुआ था.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर
दुकान संचालक ने जब अपने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि एक नकाबपोश चोर दुकान में घुसते हुए कैमरे में कैद हुआ है. इसके बाद चोर ने सीसीटीवी कैमरे का वायर निकाल दिया. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दुकान संचालक की रिपोर्ट पर फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
(सुमित सिंह की रिपोर्ट)