महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपने ट्विटर अकाउंट से ढेर सारे पोस्ट करते दिखाई देते हैं. इनमें से कई ऐसे पोस्ट भी होते हैं जो एकदम से वायरल हो जाते हैं. अब आनंद महिंद्रा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से एक खास अनुरोध किया है. इस ट्वीट को करने के बाद ही ये झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने इस ट्वीट में मंत्री से कहा है कि वे नई बन रही ग्रामीण सड़कों पर पेड़ लगवाएं.
वीडियो में नजर आ रही है पेड़ों से घिरी एक सड़क
दरअसल, 27 अगस्त को उद्योगपति ने एक वीडियो को रीट्वीट किया जिसमें दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक खूबसूरत सड़क का वीडियो नजर आ रहा है. उन्होंने क्लिप साझा करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी अनुरोध किया कि वे ऐसे ही नई ग्रामीण सड़कों पर पेड़ लगाएं जो बन रही हैं.
आनंद महिंद्रा की शेयर की हुई इस छोटी क्लिप में दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक सड़क का खूबसूरत दृश्य दिख रहा है. दूर से देखने पर सड़क एक असली सुरंग की तरह लग रही थी. महिंद्रा ने इसे एक नाम भी दिया है. उन्होंने इसे "ट्रनल" (Trunnel) कहा है, जो पेड़ (Tree) और सुरंग (Tunnel) शब्द को मिलाकर बनाया गया है.
आनंद महिंद्रा ने किया वीडियो ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने किया वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे टनल पसंद हैं, लेकिन सच कहूं तो, मैं इस तरह के 'ट्रनल' से गुजरना ज्यादा पसंद करूंगा… नितिन गडकरी जी, क्या हम आपके द्वारा बनाई जा रही नई ग्रामीण सड़कों पर इनमें से कुछ ट्रनल लगाने की योजना बना सकते हैं?
बता दें, इस इस वीडियो पर 2 मिलियन के करीब व्यूज आ गए हैं. वहीं अभी भी ये पोस्ट लगातार शेयर किया जा रहा है. सभी अपने विचार भी इसपर साझा कर रहे हैं.
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दुनिया में प्राकृतिक सुरंग.” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "सर, अगर आप कोल्हापुर को कोंकण से जोड़ने वाले राधानगरी वन क्षेत्र में जाते हैं, तो ऐसा ही व्यू आपको नजर आएगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हमारे पोलाची इलाके में भी एक ऐसा ही ट्रनल है.”