शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्रेमी फूफा के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा

औरंगाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास प्रियांशु उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Wife Plots Husband’s Murder
gnttv.com
  • औरंगाबाद,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • पत्नी का था सगे फूफा से अवैध संबंध
  • भाड़े के शूटरों से करवाई गई हत्या
  • एसआईटी टीम ने सुलझाई गुत्थी

औरंगाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास प्रियांशु उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी गूंजा सिंह को हत्या की मास्टरमाइंड बताया है. जबकि मुख्य साजिशकर्ता उसका प्रेमी और सगा फूफा (60 वर्षीय) अब भी फरार है

आपको बता दें, औरंगाबाद मर्डर केस में पुलिस ने न सिर्फ हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, बल्कि हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी गूंजा सिंह और उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी का था सगे फूफा से अवैध संबंध
एसपी अम्बरीष राहुल ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक प्रियांशु की पत्नी गूंजा सिंह का अपने सगे फूफा जीवन सिंह से अवैध संबंध था. शादी के महज 45 दिन बाद प्रियांशु दोनों के बीच रुकावट बनने लगा, जिससे गूंजा और जीवन सिंह ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

भाड़े के शूटरों से करवाई गई हत्या
गूंजा और जीवन ने मिलकर भाड़े के शूटरों को हायर किया. 24 जून की रात जब प्रियांशु बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए शूटरों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

एसआईटी टीम ने सुलझाई गुत्थी
पुलिस ने हत्या के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की, जिसने सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचना के आधार पर मामले की जांच की. जांच में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई. गूंजा सिंह, जयशंकर और मुकेश शर्मा.

गूंजा ने कबूली साजिश में शामिल होने की बात
पूछताछ में गूंजा ने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. एसपी ने कहा कि इस मामले में बाकी अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-अभिनेश कुमार सिंह

Read more!

RECOMMENDED