Bilaspur: कोर्ट में महिला मुवक्किल को दिल दे बैठा वकील, पति से कराया तलाक, अब शादी की बात पर पहुंच गया जेल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक वकील को अपनी क्लाइंट से प्यार हो गया. वकील एक महिला का तलाक का केस लड़ रहा था. इस दौरान वकील को महिला से प्यार हो गया. इस बीच महिला ने तलाक का केस जीत लिया. इसके बाद महिला ने वकील पर शादी का दबाव बनाया तो वो मुकर गया. अब महिला ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Court Room (Photo/Gemini AI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक वकील पर उसकी क्लाइंट रही महिला ने ही केस दर्ज कराया है. फिलहाल वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल वकील महिला का तलाक का केस लड़ रहा था. इस दौरान वकील और महिला के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. दोनों को प्यार हो गया. इस बीच महिला केस जीत गई और पति से तलाक हो गया. लेकिन अब वकील महिला से शादी से इनकार कर रहा है और उसके साथ ज्यादती कर रहा है. इसलिए महिला ने केस दर्ज कराया है.

पति से तलाक, वकील से प्यार-
वकील और महिला की मुलाकात उस समय हुई थी, जब महिला का उसके पति से विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में पहुंचा और इसी केस के मामले में महिला की मुलाकात वकील से हुई. केस की सुनवाई के दौरान दोनों की मुलाकात होती रही. इस दौरान दोनों को प्यार हो गया. वकील ने महिला का उसके पति से तलाक करा दिया.

पीड़ित महिला सरकंडा थाना इलाके की रहने वाली है. महिला का कहना है कि शादी के बाद उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. जिसकी वजह से उसने उसे तलाक दिया.

प्यार किया, शादी से इनकार-
पति से तलाक होने तक महिला और वकील के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा. दोनों की मुलाकातें होती रहीं. इस दौरान नजदीकियां भी बढ़ी. कई बार शारीरिक संबंध भी बने. लेकिन जब महिला ने वकील पर शादी का दबाव बनाया तो वकील महिला से मारपीट करने लगा. वकील ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया.

वकील की हो चुकी है शादी-
वकील पहले से शादीशुदा था. लेकिन इसके बावजूद महिला से उसने नजदीकियां बढ़ाई. वकील ने महिला से वादा किया था कि वो अपनी पत्नी को तलाक दे देगा और उससे शादी कर लेगा. लेकिन जब महिला ने शादी की बात की तो वकील वादे से मुकर गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. वकील ने महिला को बताया था कि उसकी पत्नी से उसका विवाद होता रहता है. इसलिए वो उसे तलाक देना चाहता है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED