दिव्यांग दोस्त को कंधे पर उठाकर कॉलेज में घूमती इन छात्राओं की तस्वीर आपका दिल पिघला देगी

केरल के सस्थामकोट्टा (Sasthamkotta) में डीबी कॉलेज (DB College) कैंपस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में एक दिव्यांग युवक अलीफ मुहम्मद को उसकी दो दोस्त आर्या और अर्चना ने कंधे पर उठा रखा है.

Alif Muhammad with his friends
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • मेरे दोस्त मुझे समान्य लड़के की तरह मानते हैं - अलीफ
  • बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है अलीफ

केरल के सस्थामकोट्टा (Sasthamkotta) में डीबी कॉलेज (DB College) कैंपस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में एक दिव्यांग युवक अलीफ मुहम्मद को उसकी दो दोस्त आर्या और अर्चना ने कंधे पर उठा रखा है. विकलांगता के साथ पैदा हुए अलीफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट  किया है जिसका कैप्शन है, "जब आप अपने बेहतरीन दोस्तों के साथ पानी पीते हैं, तो उसका स्वाद भी मीठा होता है."अलीफ की मां ज़ीनाथ और पिता शनवास विदेश में रहते हैं. दोनों इस तस्वीर को देखकर बहुत खुश हुए.

मेरे दोस्त मुझे समान्य लड़के की तरह मानते हैं - अलीफ
अलीफ कहते हैं, "मेरे लिए जीवन हमेशा मेरे दोस्तों के साथ रहा है. मैं अपने दोस्तों के साथ दोपहिया वाहन पर कॉलेज जाता हूं. कॉलेज में इधर-उधर ले जाने के लिए मेरे दोस्त मुझे कंधों पर उठाते हैं. यही मेरा रूटीन है. वे मुझे कभी भी हीन महसूस नहीं कराते. इनमें से मेरे किसी भी दोस्त ने कभी मुझे सहानुभूति की नज़र से नहीं देखा. वे मुझे एक सामान्य लड़के की तरह मानते हैं और मुझे अपने दोस्तों के बारे में यह बात पसंद है. यह तस्वीर मुझे बहुत सबसे प्यारी है." 

बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है अलीफ
बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र हैं और इस समय अपनी परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हैं. उन्हें यात्रा करना पसंद है और उनका ड्रीम डेस्टिनेशन दुबई है. अलीफ के फेवरेट एक्टर दुलकर हैं और वो एक बार फिल्मी दुनिया में आने का सपना देखते हैं. अलीफ को एक्टिंग काफी पसंद है और वो एक एक्टर बनना चाहते हैं. अलीफ अक्सर फिल्मों से संबंधित रील्स अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं.

वेडिंग फोटोग्राफर ने ली तस्वीर
वेडिंग फोटोग्राफर जगत थुलासीधरन ने इस तस्वीर को क्लिक किया है. इस तस्वीर को लोग दोस्ती के उत्सव के रूप में और कठिनाइयों में भी मुस्कराना न भूलने के लिए कर रहे हैं. जगथ एक आर्ट फेस्टिवल के दौरान कॉलेज गए थे जब उन्होंने ये सुंदर तस्वीर क्लिक की. जगथ इस कॉलेज के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं. जगथ ने कहा, "पूर्व छात्र होने के नाते मैं अक्सर आर्ट फेस्टिवल के दौरान कॉलेज जाया करता था. मैं ऐसे खूबसूरत पलों की तलाश में रहता हूं ताकि उन्हें अपने कैमरे में कैद कर सकूं. उस दिन मैंने इन बच्चों को देखा ये तस्वीर मेरे दिमाग में बैठ गई. मैं इनका वहीं पर इंतजार करता रहा कि ये वापस आए ताकि मैं वीडियो ले सकूं. मैंने जब उन्हें वो वीडियो दिखाई तो बच्चे बहुत खुश हुए."

 

Read more!

RECOMMENDED