क्या आपका मनी प्लांट धीरे-धीरे सूख रहा है और उसकी ग्रोथ भी रुक गई है? अगर हां, तो यह चिंता की बात जरूर है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं. मनी प्लांट की देखभाल में थोड़ी सी चूक होने पर अक्सर ऐसा हो जाता है. गार्डनिंग एक्सपर्ट ने एक बेहद आसान और किफायती उपाय बताया है, जो सिर्फ 2 रुपये में आपके मनी प्लांट को फिर से हरा-भरा बना सकता है.
मनी प्लांट क्यों सूखने लगता है?
मनी प्लांट एक इनडोर बेल वाला पौधा है जिसे कम देखभाल में भी उगाया जा सकता है. लेकिन कई बार गलत देखभाल से यह सूखने और पीला पड़ने लगता है. इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं.
सिर्फ 2 रुपये में बनेगा जादुई घोल
एक्सपर्ट का कहना है कि मनी प्लांट को दोबारा हरा-भरा करने के लिए घर में उपलब्ध सामान से एक खास घोल तैयार किया जा सकता है. इसमें खर्च मात्र 2 रुपये आता है और असर 10 दिनों के अंदर दिखने लगता है.
क्या है जरूरी सामग्री?
कैसे तैयार करें घोल
पौधे में कैसे डालें घोल?
10 दिनों में दिखेगा फर्क
गार्डनिंग एक्सपर्ट का दावा है कि इस जादुई घोल के इस्तेमाल से मनी प्लांट की पत्तियां हरी और चमकदार हो जाएंगी. साथ ही पौधे में नई कोंपलें निकलने लगेंगी और बेल लंबी होने लगेगी.
क्यों असरदार है यह नुस्खा?