Money Plant: पौधे की रुक गई है ग्रोथ? केवल इस एक जादुई तरीके से दूर होगी परेशानी

अगर आपका मनी प्लांट सूख रहा है या उसकी ग्रोथ पर अशर पड़ रहा है, जो इस नुस्के से उनकी ग्रोथ को दोबारा बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा.

Money Plant
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

क्या आपका मनी प्लांट धीरे-धीरे सूख रहा है और उसकी ग्रोथ भी रुक गई है? अगर हां, तो यह चिंता की बात जरूर है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं. मनी प्लांट की देखभाल में थोड़ी सी चूक होने पर अक्सर ऐसा हो जाता है. गार्डनिंग एक्सपर्ट ने एक बेहद आसान और किफायती उपाय बताया है, जो सिर्फ 2 रुपये में आपके मनी प्लांट को फिर से हरा-भरा बना सकता है.

मनी प्लांट क्यों सूखने लगता है?
मनी प्लांट एक इनडोर बेल वाला पौधा है जिसे कम देखभाल में भी उगाया जा सकता है. लेकिन कई बार गलत देखभाल से यह सूखने और पीला पड़ने लगता है. इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं.

  • ओवरवॉटरिंग या अंडरवॉटरिंग – जरूरत से ज्यादा या कम पानी देना.
  • रोशनी की कमी – उचित धूप न मिलने पर ग्रोथ रुक जाती है.
  • मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी – पौधा कमजोर और पीला हो जाता है.
  • तापमान में अचानक बदलाव – ठंड या गर्मी का झटका लगने से पत्तियां झड़ने लगती हैं.
  • कीटों का हमला – मकड़ी के जाले और मिलीबग जैसी समस्या से ग्रोथ रुक जाती है.

सिर्फ 2 रुपये में बनेगा जादुई घोल
एक्सपर्ट का कहना है कि मनी प्लांट को दोबारा हरा-भरा करने के लिए घर में उपलब्ध सामान से एक खास घोल तैयार किया जा सकता है. इसमें खर्च मात्र 2 रुपये आता है और असर 10 दिनों के अंदर दिखने लगता है.

क्या है जरूरी सामग्री?

  • आधा लीटर पानी
  • 2 रुपये का कॉफी पाउडर का पैकेट
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 चम्मच कच्चा दूध

कैसे तैयार करें घोल

  • सबसे पहले एक बर्तन में आधा लीटर पानी लें.
  • इसमें पूरा कॉफी पाउडर का पैकेट (2 रुपये वाला) डाल दें और अच्छे से मिला लें.
  • अब इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर डालें.
  • आखिर में 2 चम्मच कच्चा दूध डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें.

पौधे में कैसे डालें घोल?

  • तैयार घोल को सीधे मनी प्लांट की मिट्टी में, जड़ों के पास डालें.
  • ध्यान रखें कि घोल सिर्फ मिट्टी में जाए, पत्तियों पर न छिड़कें.
  • इस घोल को हर 15 दिन में एक बार डालना चाहिए.

10 दिनों में दिखेगा फर्क
गार्डनिंग एक्सपर्ट का दावा है कि इस जादुई घोल के इस्तेमाल से मनी प्लांट की पत्तियां हरी और चमकदार हो जाएंगी. साथ ही पौधे में नई कोंपलें निकलने लगेंगी और बेल लंबी होने लगेगी.

क्यों असरदार है यह नुस्खा?

  • कॉफी पाउडर – मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी पूरी करता है.
  • हल्दी पाउडर – पौधे को फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाती है.
  • कच्चा दूध – कैल्शियम और प्रोटीन का प्राकृतिक स्रोत है, जो जड़ों को मजबूती देता है.

Read more!

RECOMMENDED