मैट्रिमोनियल साइट छोड़ हाइवे पर लगवाए होर्डिंग्स... पति ढूंढ रही है यह 42 साल की सिंगल महिला

लिसा ने शादी के लिए कोई डेटिंग ऐप या मैचमेकर का सहारा नहीं लिया, बल्कि सीधा हाईवे पर बड़े-बड़े डिजिटल बिलबोर्ड किराए पर लेकर अपना विज्ञापन लगा दिया है- "Marry Lisa"

AI Generated Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

कहते हैं कि प्यार पाने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया की 42 साल की लिसा कैटालानो (Lisa Catalano) ने भी ऐसा ही अनोखा तरीका अपनाया है. लिसा ने शादी के लिए कोई डेटिंग ऐप या मैचमेकर का सहारा नहीं लिया, बल्कि सीधा हाईवे पर बड़े-बड़े डिजिटल बिलबोर्ड किराए पर लेकर अपना विज्ञापन लगा दिया है- "Marry Lisa"

लिसा का अनोखा कदम
लिसा सैन माटेओ (कैलिफोर्निया) में रहती हैं और विंटेज कपड़ों का बिज़नेस करती हैं. उन्होंने सितंबर की शुरुआत से अब तक कैलिफोर्निया के मशहूर हाईवे 101 पर करीब 45 मील तक फैले 12 से ज्यादा बिलबोर्ड किराए पर लिए हैं. बिलबोर्ड देखकर इच्छुक लोग सीधे उनकी वेबसाइट MarryLisa.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

खर्चा कितना हुआ?
लिसा ने खर्च का सही आंकड़ा नहीं बताया, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि ये कोई मज़ाक या पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. उनका कहना है, "ये मेरी सीरियस कोशिश है. मैं बस अपने पति को ढूंढना चाहती हूं." वे टैक्सियों पर भी अपने विज्ञापन लगवा रही हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग उनके बारे में जानें.

ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी
सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें "पागल" और "डेलुलु" (delusional) कह रहे हैं. लेकिन लिसा का कहना है कि डेटिंग ऐप्स और पिछली नाकाम रिश्तों से थककर उन्होंने यह रास्ता चुना है. अब वे किसी भी कीमत पर सच्चा प्यार पाना चाहती हैं.

शादी के लिए क्या शर्तें हैं?
लिसा बहुत ज्यादा डिमांडिंग नहीं हैं. उनकी कुछ शर्तें हैं-

  • उम्र 35 से 45 साल के बीच
  • सेहतमंद और फिटनेस पर ध्यान देने वाला
  • धार्मिक और राजनीतिक विचार मिलते-जुलते हों
  • मोनोगैमस (एकनिष्ठ) रिश्ते के लिए तैयार
  • कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो और शांत स्वभाव का हो

मजेदार बात यह है कि उन्हें अभिनेता डेविड डचोव्नी जैसा लड़का पसंद आए तो और भी अच्छा होगा!

अकेली नहीं हैं लिसा

  • लिसा से पहले भी अमेरिका में कई लोग बिलबोर्ड लगाकर लाइफ पार्टनर तलाश चुके हैं.
  • लॉस एंजेलिस की वकील ईव टिली ने "सही साथी" खोजने वाले को 5,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी.
  • न्यू जर्सी के मोहम्मद इब्राहिम ने तो टाइम्स स्क्वायर तक में बिलबोर्ड लगाया था.

लिसा का सपना
लिसा का कहना है, "मैं बस प्यार में पड़ना चाहती हूं, शादी करना चाहती हूं और एक परिवार शुरू करना चाहती हूं. मेरा पार्टनर कहीं न कहीं ज़रूर है." यह कहानी बताती है कि प्यार की तलाश में लोग कितने क्रिएटिव और कभी-कभी हैरान करने वाले रास्ते अपना लेते हैं.

-------------End--------------

 

Read more!

RECOMMENDED