गर्लफ्रेंड पर पैसे उड़ाने की खबरें आपने खूब सुनी होगी. अपने पार्टनर को खुश करने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन चीन के एक युवक ने तो गर्लफ्रेंड के प्यार में हद ही पार कर दी है.
दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की ऐशोआराम की जिंदगी देने के लिए 33 करोड़ रुपये की ठगी कर दी. इस केस ने पूरे चीन में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक लियू ने करीब 70 से ज्यादा लोगों को ठगा, लेकिन खुद उसकी जिंदगी बेहद सादी थी.
ऐसे करता था ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि लियू ने फर्जी कॉन्ट्रैक्ट, बिजनेस लाइसेंस और कंपनी की सील बनाकर लोगों को झांसे में लिया. उसने पेट्रोल पंप का फर्जी किराया समझौता दिखाकर एक शख्स से एडवांस ले लिया, जबकि उस पंप को चलाने का उसे कोई अधिकार नहीं था. लियू ने एक और स्कीम में यह दावा किया कि वह एक बड़ी एनर्जी कंपनी और उसके पेट्रोल पंप में शेयरहोल्डर हैं. इस झूठे दावे के जरिए उसने लोगों से किराया और निवेश के नाम पर मोटी रकम ऐंठ ली. पुलिस का कहना है कि उसने एक फर्जी इक्विटी ट्रांसफर एग्रीमेंट दिखाकर एक पेट्रोलियम कंपनी से इनवेस्टमेंट के नाम पर पैसा लिया.
80 से ज्यादा बैंक खाते और 3 लाख ट्रांजैक्शन
जांच में सामने आया कि लियू ने इस पूरे फ्रॉड को बहुत प्लानिंग के साथ अंजाम दिया. पुलिस ने उसे “बेहद चालाक” बताया है. वह अपने ज्यादातर शिकार परिचितों के जरिए बनाए गए लोगों में से चुनता था, जिससे उन्हें शक न हो. पुलिस ने बताया कि उसने ठगे गए पैसों को सीधे खर्च नहीं किया, बल्कि पहले भारी मात्रा में सुपरमार्केट गिफ्ट कार्ड खरीदे और उन्हें डिस्काउंट पर बेच दिया. फिर बिचौलियों के जरिए यह पैसा अपने बैंक खातों में डलवाया ताकि ट्रांजैक्शन ट्रेस न हो सके.
जांच में यह भी सामने आया कि लियू के नाम से या उससे जुड़े लोगों के नाम पर 80 से ज्यादा बैंक खाते थे, जिनमें अब तक करीब 3 लाख से ज्यादा लेन-देन दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने उसकी करीब 25 मिलियन युआन (लगभग 26 करोड़ रुपये) की संपत्ति जब्त कर ली है.
गर्लफ्रेंड के लिए खरीदे पोर्श और विला
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लियू ने खुद के लिए कोई पैसा खर्च नहीं किया. जांच अधिकारी डोंग लेई के अनुसार, लियू के पास खुद का कोई घर या गाड़ी नहीं थी. वह अपने माता-पिता के साथ रहता था, ना ही बाहर का खाना मंगवाता था और न ही कपड़े खरीदता था. जबकि उसकी गर्लफ्रेंड बेहद आलीशान जिंदगी जी रही थी. वह बेरोजगार थी, फिर भी उसके पास पोर्श जैसी महंगी स्पोर्ट्स कार और कई विला थे. पुलिस का दावा है कि लियू ने अपने सारे पैसे सिर्फ गर्लफ्रेंड पर लुटा दिए.
लियू को हो सकती है 10 साल की जेल
लियू को मई में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसने अब तक अपने अपराध को स्वीकार नहीं किया है. चीन के कानून के अनुसार, इस तरह के बड़े फ्रॉड मामलों में 10 साल से अधिक की जेल, उम्रकैद या भारी जुर्माना और संपत्ति जब्ती का प्रावधान है.
यूजर्स ने गर्लफ्रेंड को बताया असली
इस खबर को सुनने के बाद चीन के सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “लियू तो प्यार में अंधा था, असली विनर तो उसकी गर्लफ्रेंड निकली.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इतनी लगन अगर सही दिशा में लगाई होती, तो कुछ बड़ा कर सकता था.”