Diwali House Cleaning Tips: दिवाली पर इस तरह करें साफ-सफाई... चमकने लगेगा घर

मान्यता है कि साफ-सुथरे और सजाए गए घर में ही देवी-देवताओं का वास होता है. दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी होता है.

Diwali Cleaning Tips
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दिवाली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं बल्कि खुशियों, साथ और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन लोग लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. मान्यता है कि साफ-सुथरे और सजाए गए घर में ही देवी-देवताओं का वास होता है.

एक समय पर एक कमरे की सफाई

  • दिवाली की सफाई में सबसे आसान और असरदार तरीका है एक-एक कमरे को अलग-अलग साफ करना.
  • सबसे पहले फर्नीचर हटाकर कमरे की पूरी तरह सफाई करें.
  • सभी टेक्सटाइल्स जैसे परदे, कवर, बेडशीट, कालीन आदि धो लें.
  • इस्तेमाल न होने वाली वस्तुएं निकालकर डिक्लटर करें.

बेडरूम की सफाई

  • छत और दीवारों की धूल हटाएं.
  • परदे, तकिए, कुशन कवर और कालीन अच्छी तरह धो लें.
  • गद्दों और तकियों को धूप में रखने से धूल के कण खत्म होते हैं.
  • अलमारी को खाली करके कपड़ों को तीन हिस्सों में बांटें- पहनने वाले कपड़े, रिसायकलेब्ल कपड़े और दान करने वाले कपड़े.
  • नेफ़्थलीन या कपूर की गोलियों का इस्तेमाल करें ताकि कीड़े-मकौड़े दूर रहें.

बाथरूम की सफाई

  • शेल्फ से सभी चीजें निकालकर लिक्विड क्लीनर से रगड़ें.
  • टॉयलेट क्लीनर डालकर छोड़ दें और फिर अच्छी तरह साफ करें.
  • शीशे, नल, शॉवरहेड और टोंटियां चमकाएं.
  • फर्श को डिसइंफेक्टेंट और ज़रूरत पड़ने पर ब्लीचिंग पाउडर से साफ करें.

किचन की सफाई

  • पुराने और एक्सपायर्ड सामान को बाहर निकालें.
  • शेल्फ को गुनगुने पानी और डिसइंफेक्टेंट से साफ करें.
  • फ्रिज को खाली कर सिरका और साफ कपड़े से पोंछें.
  • कम इस्तेमाल होने वाले बर्तनों और सामान को पीछे रखें और जरूरी चीजें सामने व्यवस्थित करें.
  • कप, मग और छोटी चीजें रखने के लिए हुक्स और ऑर्गेनाइज़र का इस्तेमाल करें.

दीवारों की सफाई

  • दीवारें हमेशा गंदी हो जाती हैं, खासकर अगर घर में बच्चे या पालतू जानवर हों.
  • हल्के गीले स्पंज और वॉशिंग लिक्विड से पोंछें.

लिविंग रूम की सफाई

  • बेकार चीजें हटा दें और जो सामान इधर-उधर पड़ा है उसे जगह पर रखें.
  • परदे और ब्लाइंड्स धोएं, खिड़कियां साफ करें.
  • सेंटर टेबल, टीवी, शेल्फ जैसी सतहों को पोंछें.
  • सीलिंग फैन और लैंप शेड्स की धूल हटाएं.

बाहरी हिस्से की देखभाल

  • घर के अंदरूनी हिस्से जितने साफ-सुथरे हों, उतना ही जरूरी है बाहर का हिस्सा भी.
  • एक्सटीरियर वॉल्स की रिपेयरिंग और वॉटरप्रूफिंग कराएं. चाहें तो पेंट करा सकते हैं.

सफाई को बनाएं मजेदार

  • सफाई करते समय संगीत, ऑडियोबुक या पॉडकास्ट सुनें ताकि काम बोरिंग न लगे.
  • दोस्तों और परिवार की मदद लें और बाद में उन्हें भी सफाई में मदद करें.

आखिरी टच: सजावट

  • सफाई के बाद घर को दीयों, लाइट्स, मोमबत्तियों और फूलों से सजाएं.
  • ब्रास के बर्तनों में फ्लोटिंग कैंडल्स और फूलों की सजावट करें.
  • ताजे फूलों से बनी फूलों की रंगोली घर को सकारात्मक और खूबसूरत बनाएगी.
  • अगरबत्ती, अरोमा कैंडल और रूम स्प्रे से घर में सुखद माहौल बनाएं.

दिवाली की सफाई मेहनत का काम जरूर है, लेकिन सही प्लानिंग और टिप्स के साथ आप अपने घर को आसानी से नया और चमचमाता बना सकते हैं.यह त्योहार सिर्फ सजावट का नहीं बल्कि मिलजुलकर खुशियां बांटने का प्रतीक है.

-----------End------------

 

Read more!

RECOMMENDED