सांप का जहर एक ऐसा विषय है, जो लोगों के मन में डर और जिज्ञासा दोनों पैदा करता है. अगर सांप काट ले तो जहर का असर खून में फैलकर जानलेवा हो सकता है, लेकिन क्या सांप का जहर पीने से भी तुरंत मौत हो सकती है? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता है. कुछ का मानना है कि सांप का जहर पीना उतना ही खतरनाक है, जितना सांप का काटना. लेकिन विशेषज्ञों और हाल के अध्ययनों के अनुसार, सच्चाई इससे थोड़ी अलग है.
सांप का जहर क्या है?
सांप का जहर (वेनम) एक विशेष प्रकार का विष होता है, जो सांपों की लार ग्रंथियों में बनता है. यह जहर सांप अपने शिकार को पकड़ने, पचाने और आत्मरक्षा के लिए इस्तेमाल करते हैं. सांप के जहर में प्रोटीन, एंजाइम्स और न्यूरोटॉक्सिन्स जैसे तत्व होते हैं, जो खून या तंत्रिका तंत्र पर असर डालते हैं. भारत में कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाइपर जैसे सांपों का जहर सबसे खतरनाक माना जाता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 58,000 लोग सांप के काटने से मरते हैं, जिसमें देर से इलाज और जागरूकता की कमी बड़ा कारण है.
सांप का जहर पीने से क्या होगा?
विशेषज्ञों के अनुसार, सांप का जहर पीने से तुरंत मौत होने की संभावना बहुत कम है. सांप का जहर (वेनम) और सामान्य जहर (पॉइजन) में अंतर होता है. वेनम तब सबसे ज्यादा खतरनाक होता है, जब यह सीधे खून में प्रवेश करता है, जैसे सांप के काटने से होता है. लेकिन अगर इसे पिया जाए, तो पेट में मौजूद पाचन एंजाइम्स इसे तोड़ देते हैं, क्योंकि इसमें प्रोटीन होते हैं जो पच सकते हैं.
कोरा जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विशेषज्ञों ने बताया कि केवल 10% मामलों में ही सांप का जहर पीने से नुकसान नहीं होता, क्योंकि अगर जहर मुंह या पेट में किसी घाव के जरिए खून में मिल जाए, तो यह जानलेवा हो सकता है. इसलिए, इसे आजमाने की कोशिश बिल्कुल न करें.
हाल के अध्ययन क्या कहते हैं?
हाल के अध्ययनों में पाया गया कि सांप का जहर न केवल खतरनाक है, बल्कि इसका इस्तेमाल दवाइयों में भी हो रहा है. उदाहरण के लिए, सांप के जर से उच्च रक्तचाप और हृदय रोगों की दवाएं बनाई जा रही हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विशेषज्ञ डेविड वॉरेल ने 2015 में बताया कि सांप के जहर पर शोध से कई बीमारियों का इलाज खोजा जा रहा है.
हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि जहर पीना सुरक्षित है. अगर जहर खून में पहुंच जाए, तो यह खून के थक्के बना सकता है या तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे मृत्यु हो सकती है.
सांप के काटने पर क्या करें?
अगर सांप काट ले, तो सबसे जरूरी है कि घबराएं नहीं. सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाएं. अगर समय पर एंटी-वेनम इंजेक्शन मिल जाए, तो जान बचाई जा सकती है. भारत में कोबरा, करैत और वाइपर जैसे सांपों का जहर बहुत खतरनाक होता है, लेकिन सभी सांप जहरीले नहीं होते. लगभग 70% सांप गैर-जहरीले होते हैं.