अक्सर सोसाइटी, पार्क या कॉलोनी में सुबह की सैर के दौरान कुत्तों की पॉटी एक आम समस्या बन जाती है. कई लोग अपने पालतू कुत्तों को घुमाने तो ले जाते हैं, लेकिन उनकी गंदगी उठाने की जिम्मेदारी नहीं लेते. लेकिन अमेरिका के न्यू जर्सी की एक सोसाइटी ने कुत्तों की पॉटी की समस्या से निपटने के लिए अनोखा कदम उठाया है. यहां कई डॉग ओनर्स अपने पालतू कुत्तों की गंदगी साफ नहीं करते थे, जिससे बाकी लोगों को काफी परेशानी होती थी.
हर कुत्ते का DNA होगा रिकॉर्ड में
हडसन हार्बर कंडो कॉम्प्लेक्स में अब हर डॉग ओनर को 200 डॉलर देने होंगे. इस रकम में कुत्ते के DNA का सैंपल लिया जाएगा, जिसे एक खास डेटाबेस में सेव किया जाएगा. यह सैंपल कुत्ते के मुंह से स्वैब लेकर लिया जाता है. सोसाइटी का कहना है कि यह कदम गंदगी फैलाने वालों की पहचान के लिए जरूरी है.
पॉटी मिली तो होगी लैब जांच
अगर सोसाइटी परिसर में कहीं कुत्ते की पॉटी मिली, तो उसे लैब भेजा जाएगा. यहां DNA टेस्ट किया जाएगा और डेटाबेस से मिलान होगा. अगर पॉटी किसी कुत्ते से मैच हो जाती है, तो उसके मालिक पर 250 डॉलर का जुर्माना लगेगा. बार-बार नियम तोड़ने पर यह जुर्माना 1,000 डॉलर तक लगाया जा सकता है.
कई लोग फैसले से खुश भी
कई निवासी इस नियम से खुश हैं. एलियाना मार्केज नाम की एक महिला ने कहा, अगर आपने पॉटी छोड़ दी है, तो अब बच नहीं पाएंगे. वहीं 65 साल के टोनी स्पिनेला का कहना है कि कुछ लोग बार-बार ऐसा करते हैं और उनकी वजह से सबको परेशानी होती है. जूते में लग जाए तो हालत खराब हो जाती है.
लोगों की परेशानी को देखते हुए अब यहां हाईटेक तकनीक की मदद ली जा रही है, ताकि गंदगी फैलाने वालों की पहचान की जा सके और उन्हें जिम्मेदार बनाया जा सके