Easy Diwali Cleaning Tips: इस तरह से करेंगे दिवाली पर घर की सफाई, तो दिवाली पर सफाई करना होगा आसान.. चमकेगा हर एक कोना

दिवाली पर हर कोई अपने घर की सफाई जरूर करता है. लेकिन सफाई को किस तरह किया जा रहा है, यह काफी जरूरी होता है. ऐसे में जानें कि आपको घर की सफाई किस तरह करनी है.

Diwali Cleaning
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है. यह त्योहार हमें न केवल सजावट और मिठाइयों की याद दिलाता है, बल्कि घर को साफ-सुथरा और चमकदार बनाने का भी संदेश देता है. मान्यता है कि साफ और सजे-धजे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए लोग दिवाली से पहले बड़े उत्साह के साथ सफाई करते हैं. यदि आप भी इस बार दिवाली पर अपने घर को बिना तनाव के चमकाना चाहते हैं, तो ये आसान तरीके अपनाएं.

कमरे-दर-कमरे की सफाई करें
पूरे घर को एक ही दिन साफ करना मुश्किल और थकाऊ हो सकता है. बेहतर होगा कि सफाई को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें. हर दिन एक कमरा चुनें और उसी पर ध्यान दें. इससे काम व्यवस्थित होगा और थकान भी महसूस नहीं होगी.

अनावश्यक सामान हटाए
घर की सफाई का पहला नियम है  “डिक्लटरिंग” यानी बेकार और अनुपयोगी चीज़ों को हटाना. पुराने कपड़े, टूटे खिलौने, इस्तेमाल न होने वाले बर्तन या फर्नीचर जगह घेरते हैं और गंदगी भी बढ़ाते हैं. इन्हें घर से बाहर करें और जो उपयोगी हों उन्हें दान कर दें. इससे घर हल्का और खुला-खुला लगेगा.

फर्नीचर और पर्दों की देखभाल
फर्नीचर पर धूल जमना आम बात है. इस बार सिर्फ धूल झाड़ने तक सीमित न रहें, बल्कि फर्नीचर को अच्छे क्लीनर से साफ करें. सोफा, गद्दे और कुर्सियों की गहरी सफाई करें. पर्दों और कुशन कवर को धो लें. कारपेट को धूप में डालें. इससे घर में ताजगी और नई-सी खुशबू आएगी.

किचन और बाथरूम पर ध्यान दें
अक्सर सफाई में किचन और बाथरूम को लोग आख़िर में रखते हैं, जबकि सबसे ज़्यादा इस्तेमाल यहीं होता है. किचन की अलमारियों, गैस स्टोव और चिमनी की पूरी तरह से सफाई करें. बाथरूम की टाइल्स और नलों को डिसइंफेक्ट करें. साफ-सुथरे किचन और बाथरूम से पूरे घर का माहौल सकारात्मक बनता है.

दीवारों और पेंटिंग का टच-अप
अगर दीवारों पर दाग या धब्बे हैं तो उन्हें गीले कपड़े से पोंछें. यदि कहीं पेंट उतर गया है तो छोटे-छोटे टच-अप करा लें. इससे आपका घर दिवाली पर नया-नया लगेगा.

सजावट से पहले सफाई
सजावट तभी सुंदर लगती है जब घर पूरी तरह साफ हो. इसलिए दीयों, लाइट्स और रंगोली से पहले सफाई पर ध्यान दें. साफ घर में सजावट का असर दोगुना हो जाता है और मेहमानों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है.

 

Read more!

RECOMMENDED