Faridabad: फरीदाबाद में 'पौधे मिलन' कार्यक्रम का होगा आयोजन, पर्यावरण बचाना है मकसद

हरियाणा के फरीदाबाद में 'पौधे मिलन' समारोह का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम का मकसद पर्यावरण पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के महत्व को समझाना है. इस कार्यक्रम में 2000 पौधे भी बांटे जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में इसे लगा सकें और वातावरण को हरा-भरा बना सकें.

Paudhe Milan Program
gnttv.com
  • फरीदाबाद,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में नेहरू कॉलेज में प्रकृति प्रेमियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम 'पौधे मिलन' का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के महत्व को समझाना है. इसे शेयर योर स्पेयर प्लांट्स (SYSP) और बुक्स बार्टर के सहयोग से मदर टेरेसा सर्विस क्लब और उद्गम मंच मिलकर आयोजित कर रहा है.

2000 पौधों का होगा वितरण-
'पौधे मिलन' कार्यक्रम में प्रकृति से जुड़े कई आकर्षक गतिविधियां होंगी. ये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक साबित होंगी. इस दिन करीब 2000 पौधों का वितरण किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में इसे लगा सकें और वातावरण को हरा-भरा बना सकें.

चित्रकला से लेकर गमला सजावट प्रतियोगिता-
इस कार्यक्रम के दौरान प्रकृति प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रतिभागी सवालों के जवाब देंगे और अपने ज्ञान का परिचय देंगे. इसके अलावा प्रकृति चित्रकला प्रतियोगिता, पौधों और पुस्तकों पर निबंध लेखन, गमला सजावट प्रतियोगिता जैसे कई सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम होंगे.

प्रकृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन-
इसके अलावा इस कार्यक्रम में पक्षी घर निर्माण और प्रकृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी प्रकृति प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देंगी. स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए योग सत्र और मजेदार ज़ुम्बा सत्र का भी आयोजन किया जाएगा.

बेहतर करने वालों को मिलेगा इनाम-
इस कार्यक्रम में हरित खेल, कहानी सुनाने का सत्र, संगीत और नृत्य प्रदर्शन, कविता शो जैसी गतिविधियाँ भी होंगी, जो सभी को जोड़ने और प्रेरित करने का काम करेंगी. कार्यक्रम में घरेलू उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां स्थानीय कारीगर अपने प्रोडक्ट दिखाएंगे. इसके साथ ही, प्रतिभागियों को उपहार, पुरस्कार और प्रशंसा पत्र भी दिए जाएंगे.

कार्यक्रम मकसद पर्यावरण संरक्षण-
कार्यक्रम के आयोजक सभी प्रकृति प्रेमियों, परिवारों और समुदाय के सदस्यों से अपील करते हैं कि वे इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लें और इस आयोजन को सफल बनाएं. यह एक शानदार अवसर है, जहां लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आनंद और सीख दोनों प्राप्त कर सकते हैं.

यह 'पौधे मिलन' कार्यक्रम फरीदाबाद में प्रकृति संरक्षण और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन साबित होगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED