गार्डनिंग में पौधों की अच्छी बढ़त के लिए सबसे जरूरी मिट्टी होती है. अगर मिट्टी में पोषक तत्वों का संतुलन ठीक न हो, तो मेहनत के बावजूद पौधे सही तरह से विकसित नहीं हो पाते. चलिए आपको बताते हैं कि घर पर कैसे अच्छी मिट्टी तैयार करते हैं, ताकि हर तरह के पौधे के लिए इस्तेमाल की जा सके.
कैसे करें सही मिट्टी का चयन-
गार्डनिंग की शुरुआत के लिए मिट्टी का सही चयन सबसे जरूरी है. गार्डनिंग के लिए अच्छी मिट् तैयार करने केलिए आप मिट्टी पार्क, खेत या किसी नर्सरी से ले सकते हैं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि मिट्टी उपजाऊ होनी चाहिए. उसमें कचरा, प्लास्टिक या कंकड़ नहीं होना चाहिए. अच्छी मिट्टी पौधों की जड़ों को मजबूती देती है.
कैसे करें खाद का इस्तेमाल-
मिट्टी के साथ खाद का संतुलन बेहद अहम माना जाता है. जितनी मात्रा में मिट्टी ली जाए, उतनी ही मात्रा में खाद मिलाना चाहिए. खाद के लिए वर्मी कंपोस्ट, गोबर की खाद, किचन वेस्ट से बनी कंपोस्ट या सूखे पत्तों की खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है. खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती है.
नीम खली मिलाना फायदेमंद-
पॉटिंग मिक्स में कोको पीट मिलाने से मिट्टी हल्की और हवादार बनती है, जिससे जड़ों का विकास बेहतर होता है. इसके साथ हर 12 इंच के गमले में एक मुट्ठी नीम खली मिलाना फायदेमंद बताया गया है. नीम खली से कीटों से बचाव होता है और मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधर होता है.
कैसे में बालू किस अनुपात में हो?
आपने जिस मिट्टी का चुनाव किया है, अगर वो मिट्टी ज्यादा चिकनी है, तो उसमें बालू मिलाना चाहिए. अगर आपने मिट्टी 30 फीसदी लेते हैं तो उसमें 20 फीसदी बालू, कोकोपीट 20 फीसदी और खाद 30 फीसदी मिलाना चाहिए. इसमें नीम की खली भी मिलाना चाहिए. बालू मिलाने से मिट्टी में हवा का संचार अच्छी तरह से होता है.
हर पौधे के लिए उपयोगी पॉटिंग मिक्स
ये पॉटिंग मिक्स रेसिपी को करीब सभी पौधों के लिए अच्छी होगी. मिट्टी, खाद और कोको पीट को बराबर मात्रा में मिलाना चाहिए और उसमें जरूरत के मुताबिक बालू और नीम खली डालने से एक अच्छा मिश्रण तैयार हो जाता है.
ये भी पढ़ें: