जिम और मौज-मस्ती के खर्चें नहीं होते थे पूरे तो युवक बन गया चोर... पूरे लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश

शौक पूरे करने के लिए करता था ये काम, लेकिन जब पुलीस को लगी भनक तो धरे रह गए सारे शौक.

पुलिस ने किया 6 को गिरफ्तार, 3 अपराधी हैं फरार
gnttv.com
  • गाजियाबाद ,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में हुई लूट की वारदात के खुलासे में अब चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी अमन गुर्जर और उसका एक साथी नियमित रूप से जिम करते थे और फिटनेस लाइफ-स्टाइल का शौक रखते थे. इसी शौक और जिम सप्लीमेंट की उधारी ने उन्हें अपराध की राह पर धकेल दिया. पुलिस ने लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मार्बल कारोबारी से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए लूट की घटना में शामिल 6 युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन युवक अभी फरार .

तो इस तरह गिरोह करता था लुट-पाट 
पुलिस के अनुसार, यह घटना 16 जनवरी की शाम की है. लालबाग सब्जी मंडी के पास गंगे मार्बल्स के नाम से दुकान करने वाले केसरी सिंह अपने नौकर रवि के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे. तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पीछे से हमला कर उनके सिर पर डंडों से वार किया, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े. बदमाश केसरी सिंह से रुपयों से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए. बैग में ढाई से तीन लाख रुपये होने की जानकारी सामने आई थी. इस मामले में 18 जनवरी को थाना लोनी बॉर्डर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमें गठित की गई थीं. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों अमन गुर्जर, मोनू गुप्ता, वसीम, हर्ष, फैसल उर्फ फैज और मयंक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने ही मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी और वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपियों का कबूल नामा
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि जिम, सप्लीमेंट और मौज-मस्ती के खर्च पूरे करने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसी के चलते उन्होंने लालबाग मंडी के पास स्कूटी सवार व्यापारी को निशाना बनाया. डंडों से हमला कर रुपयों से भरा बैग लूटा गया, लेकिन बाद में डर के चलते अधिकांश रकम झाड़ियों में छिपा दी गई. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व का कोई आपराधिक इतिहास नहीं सामने आया है . साफ है यह मामला युवाओं में दिखावे की लाइफ-स्टाइल, जिम क्रेज और महंगे शौक के चलते अपराध की ओर बढ़ने का उदाहरण है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी है, जबकि फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है. 

(रिपोर्ट- मयंक गौड़) 
 

ये भी पढ़ें 

Read more!

RECOMMENDED