अगर आपकी अंगूर की बेल में फल तो आ रहे हैं लेकिन गुच्छे छोटे हैं या फल कम लग रहे हैं. अकसर इसकी वजह मिट्टी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. मिट्टी को भी पौषण की जरूरत होती है, जैसे शरीर को. वहीं सही समय पर सही चीज डाल दी जाए, तो बेल न केवल अच्छा ग्रो करता है बल्कि उनमें फल भी भरपूर मात्रा में आने लगते हैं. वहीं अगर आप अंगूर की बेल लगाने का सोच रहे हैं, तो भी ये 10 रुपए की चीज आपकी मदद करेगी. ये चीज शुरू से ही अंगूर के बेल को अच्छे से ग्रो करवाने में मदद करती है.
10 की जादुई चीज क्या है?
अंगूर की बेल के लिए बोन मील या म्यूरेट ऑफ पोटाश बहुत फायदेमंद होता है. यह दोनों चीजें मिट्टी में फास्फोरस और पोटाश की कमी को पूरा करती हैं. फास्फोरस जड़ों को मजबूत करता है और पोटाश फल बनने और उनके आकार को बढ़ाने में मदद करता है. थोड़ी-सी मात्रा में यह खाद डालने से बेल स्वस्थ रहती है और फल गुच्छों में लगते हैं.
खाद डालने का सही समय
पौधे का सही चुनाव क्यों जरूरी है?
अंगूर की खेती के लिए इन चीजों का रखें ख्याल
बेल की देखभाल और सहारा देना
अंगूर की बेल को बढ़ने के लिए लकड़ियों का सहारा देना जरूरी है. इससे बेल सही दिशा में बढ़ती है. हवा और धूप बराबर मिलते हैं, जिससे फल को लगने की जगह और मदद मिलती है. फल जमीन से ऊपर रहते हैं और सड़ते नहीं हैं. फल आने के लगभग 120 से 140 दिन बाद अंगूर पकने लगते हैं.
ऐसे तो इस खाद का आप पूरा पैकेट मंगवा सकते हैं. लेकिन डालें थोड़ा सा ही, जिसकी लागत आपको 10 रुपए से भी कम पड़ेगी.