Angoor Gardening Tips: ये एक चीज डाल दें, बेल पर अंगूर की लग जाएगी बौछार... फलों से लदा रहेगा पौधा

क्या आपने भी अंगूर की बेल तो लगा ली लेकिन फल उम्मीद के हिसाब से न मिल पाने से परेशान हैं? अपनाएं ये आसान तरीका, बेल पर हमेशा रहेंगे फल.

अंगूर गार्डनिंग टिप्स
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

अगर आपकी अंगूर की बेल में फल तो आ रहे हैं लेकिन गुच्छे छोटे हैं या फल कम लग रहे हैं. अकसर इसकी वजह मिट्टी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. मिट्टी को भी पौषण की जरूरत होती है, जैसे शरीर को. वहीं सही समय पर सही चीज डाल दी जाए, तो बेल न केवल अच्छा ग्रो करता है बल्कि उनमें फल भी भरपूर मात्रा में आने लगते हैं. वहीं अगर आप अंगूर की बेल लगाने का सोच रहे हैं, तो भी ये 10 रुपए की चीज आपकी मदद करेगी. ये चीज शुरू से ही अंगूर के बेल को अच्छे से ग्रो करवाने में मदद करती है. 

10 की जादुई चीज क्या है?
अंगूर की बेल के लिए बोन मील या म्यूरेट ऑफ पोटाश बहुत फायदेमंद होता है. यह दोनों चीजें मिट्टी में फास्फोरस और पोटाश की कमी को पूरा करती हैं. फास्फोरस जड़ों को मजबूत करता है और पोटाश फल बनने और उनके आकार को बढ़ाने में मदद करता है. थोड़ी-सी मात्रा में यह खाद डालने से बेल स्वस्थ रहती है और फल गुच्छों में लगते हैं.

खाद डालने का सही समय

  • बोन मील या पोटाश डालने का सबसे अच्छा समय होता है:
  • फरवरी से लेकर मार्च
  • या जुलाई से लेकर अगस्त तक का महीना
  • इन महीनों में मिट्टी में नमी रहती है और खाद पौधा को अच्छे से बढ़ने का मौका देता है. ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी निकल जाने की जगह अच्छी हो और गमले में पानी जमा न हो.

पौधे का सही चुनाव क्यों जरूरी है?

  • हमेशा ग्राफ्टेड जिसको आम भाषा में कलमी भी बोलते हैं, इसी प्रोसेस से ही अंगूर का पौधा ही लगाएं.
  • ये पौधे जल्दी फल देना शुरू करते हैं
  • इससे गुच्छों में फल की मात्रा अच्छी हो जाती है
  • फल के बेल में मिट्टी से होने वाली बीमारियों का असर कम पड़ता है
  • साधारण बीज से उगे पौधों की तुलना में कलमी पौधे ज्यादा फलदार होते हैं.

अंगूर की खेती के लिए इन चीजों का रखें ख्याल

  • अंगूर की खेती के लिए Loamy Soil यानी दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है
  • मिट्टी में पानी रुकना नहीं चाहिए
  • हर रोज पौधे को 6 से 8 घंटे सीधी धूप जरूर दिखाएं
  • अच्छी धूप मिलने से फल मीठे और बड़े आते हैं.

बेल की देखभाल और सहारा देना
अंगूर की बेल को बढ़ने के लिए लकड़ियों का सहारा देना जरूरी है.  इससे बेल सही दिशा में बढ़ती है.  हवा और धूप बराबर मिलते हैं, जिससे फल को लगने की जगह और मदद मिलती है. फल जमीन से ऊपर रहते हैं और सड़ते नहीं हैं. फल आने के लगभग 120 से 140 दिन बाद अंगूर पकने लगते हैं.

ऐसे तो इस खाद का आप पूरा पैकेट मंगवा सकते हैं. लेकिन डालें थोड़ा सा ही, जिसकी लागत आपको 10 रुपए से भी कम पड़ेगी. 
 

Read more!

RECOMMENDED