ज्यादातर लोग अपने पेट्स के साथ एक इंटेंस लव और बॉन्ड शेयर करते हैं. पेट डॉग अगर गुम हो जाए तो उसे पाने के लिए वो हर मुमकिन कोशिश भी करते हैं. ऐसी ही एक कामयाब कोशिश की गई डॉगी ग्रे को खोजने की और तमाम कोशिशों के बाद ग्रे अपनी फैमिली से मिल पाया. क्या है ये पूरा किस्सा चलिए जानते हैं.
सेक्टर डी पॉकेट 2 वसंत कुंज दक्षिण पश्चिम दिल्ली के रहने दीपायन और कस्तूरी घोष का पेट डॉग ग्रे खो गया था. ग्रे को खोजने के लिए कपल ने चप्पा चप्पा छान लिया और कई दिनों तक दर-बदर भटकने रहे. यही नहीं दीपायन और कस्तूरी ने अपने पेट डॉग का पता बताने वाले को ₹50000 का इनाम देने की घोषणा भी की थी.
अपने पेट को वापस पाने के लिए दोनों ने अनगिनत जतन किए लेकिन कुछ भी काम ना आया. दोनों एक दिन यूं ही एक बाग में अपने पालतू डॉगी को ढूंढ रहे थे तभी उनकी नजर डॉगी पर पड़ी जो वहां चुप चाप बैठा हुआ था.. उन्होंने आवाज लगाई तो डॉगी दौड़कर उनके पास आ गया. ये डॉगी कोई और नहीं बल्कि ग्रे था. पति-पत्नी ने जैसे ही ग्रे को देखा अपनी बाहों में समेट कर सीने से लगा लिया. डॉगी के सीने से लगने के बाद दोनों की आंखों से आंसू निकल पड़े.
पालतू डॉगी ग्रे के साथ आगरा घूमने गया था कपल
दीपायन और कस्तूरी ग्रे के मिलने से बेहद खुश हैं और वह मानते हैं कि डॉगी का मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है. दीपायन और कस्तूरी घोष मूल रूप से सेक्टर डी पॉकेट 2 वसंत कुंज दक्षिण पश्चिम दिल्ली के रहने वाले हैं. वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर 41 में रहते हैं. दीपायन एयर इंडिया के अधिकारी हैं. दोनों 1 नवंबर 2024 को अपने पालतू डॉगी ग्रे के साथ आगरा घूमने आए थे. पति-पत्नी एक पांच सितारा होटल में रुके थे. 3 नवंबर को दीपायन अपनी पत्नी कस्तूरी के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे. पति-पत्नी ने डॉगी को होटल के कर्मचारियों के हवाले कर दिया. डॉगी को 3 घंटे रखने के लिए दोनों से 2000 रुपये चार्ज किए गए.
होटल से गायब हो गया था डॉगी
3 नंवबर को ग्रे करीब 11:30 बजे होटल से लापता हो गया. कपल ने होटल पर लापरवाही का आरोप लगाया था. पालतू डॉगी के गायब होने के बाद दोनों ने थाना ताजगंज में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस के साथ मिलकर दंपति ने अनगिनत जगह पर जाकर अपने डॉगी को तलाश किया. दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन लंबी तलाश के बाद भी ना तो पुलिस को और ना ही दंपति को डॉगी मिला.
इतनी दूर कैसे पहुंचा ये किसी को पता नहीं
इसके बाद दीपायन और कस्तूरी ने डॉगी को लाकर देने वाले या पता बताने वाले को ₹50000 इनाम देने की घोषणा कर दी इसके पोस्टर छपवाए गए और जगह-जगह दीवारों पर थ्री व्हीलरों पर चश्पा किए गए. लंबे इंतजार और लंबी खोजबीन के बाद दीपायन और कस्तूरी को उनकी सबसे प्यारी डॉगी मिल गया. हैरानी की बात यह है कि डॉगी यमुना पार मेहताब बाग में मिला है. डॉगी लंबी दूरी तय करके पुल से घूमते फिरते मेहताब बाग पहुंचा या इसने तैर कर यमुना पार की अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. इतना जरूर है कि दीपायन और कस्तूरी डॉगी के मिलने से बेहद खुश हैं.
-अरविंद शर्मा की रिपोर्ट