उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से शादी समारोह का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. यह मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के मनोहर हेरिटेज का है, जहां चल रहे एक शादी समारोह में फ्राई मछली पाने के लिए मेहमानों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. देखते ही देखते पूरा माहौल अव्यवस्था में बदल गया.
फ्राई मछली के स्टॉल पर उमड़ी भीड़
शादी में खाने के दौरान जैसे ही फ्राई मछली का स्टॉल खुला, वहां मेहमानों की भारी भीड़ जमा हो गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सैकड़ों लोग हाथों में खाली प्लेटें लिए मछली पाने के लिए एक-दूसरे पर टूट पड़े. लोग आगे निकलने की होड़ में धक्का-मुक्की करते नजर आए.
धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि फ्राई मछली बांट रहे कर्मचारी भी परेशान दिखे. कुछ लोग स्टॉल पर चढ़ते हुए नजर आए, ताकि उन्हें पहले मछली मिल सके. कई मेहमान एक प्लेट में सिर्फ एक मछली लेकर तेजी से भीड़ से बाहर निकलते दिखाई दिए. चीख-पुकार और धक्का-मुक्की के बीच पूरा दृश्य किसी लूट-पाट जैसा लग रहा था.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग हैरानी के साथ-साथ मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कई यूजर्स इसे ‘मछली महायुद्ध’ तक कह रहे हैं. हालांकि, वीडियो में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है.
नॉन-वेज आइटम्स की लोकप्रियता बनी वजह
शादी-ब्याह में नॉन वेज आइटम्स, खासकर फ्राई मछली और चिकन, मेहमानों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं. कई बार मेहमानों की संख्या ज्यादा होने या कैटरिंग में कमी पड़ने पर ऐसी अफरा-तफरी देखने को मिलती है. इस शादी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
अब पूरे मामले का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर आपको देखने को मिल जाएंगे. कई बार यह फनी होते हैं, लेकिन अकसर इन वायल वीडियो में हिंसा देखने को मिलती है. कई बार ऐसी हरकत बड़े घटना को न्योता दे सकती हैं.
(रिपोर्ट- देवेंद्र कुमार शर्मा)
ये भी पढ़ें