How To Clean Gold: किचन में रखी इन चीजों से मिनटों में चमकाएं Gold Jewellery, दिखने लगेंगे नए जैसे

सोने के गहनों को साफ करने का सबसे सरल और सुरक्षित तरीका है हल्के साबुन और गर्म पानी का मिक्चर. एक कटोरी में हल्का माइल्ड साबुन मिलाकर गुनगुना पानी तैयार करें.

How To Clean Gold
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • घर पर सोने के गहने ऐसे साफ करें
  • घर पर सोने का जेवर कैसे साफ करें

दिवाली का त्योहार नजदीक है और घरों में रोशनी और खुशियों के साथ-साथ सोने चांदी के गहनों की साफ-सफाई भी शुरू हो जाती है. नए गहने हों या पुराने, समय के साथ उनका रंग फीका पड़ना, धूल और मैल जम जाना आम समस्या है. ज्यादातर लोग महंगे गहनों को साफ करने के लिए ज्वैलर के पास जाते हैं, लेकिन घर पर भी सुरक्षित तरीके से सोने के गहने चमकाए जा सकते हैं.

1. साबुन और गर्म पानी
सोने के गहनों को साफ करने का सबसे सरल और सुरक्षित तरीका है हल्के साबुन और गर्म पानी का मिक्चर. एक कटोरी में हल्का माइल्ड साबुन मिलाकर गुनगुना पानी तैयार करें. इसमें गहने 15-20 मिनट के लिए भिगो दें. फिर मुलायम ब्रश या कॉटन कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें. इसके बाद साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े पर रख दें. यह तरीका गहनों की चमक बनाए रखता है और किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता.

2. बेकिंग सोडा और पानी से सफाई
अगर गहनों पर दाग या जिद्दी मैल हो तो बेकिंग सोडा मददगार है. आधा चम्मच बेकिंग सोडा लेकर पानी के साथ पेस्ट बनाएं और नरम ब्रश से गहनों पर हल्का मलें. ध्यान रहे कि ज्यादा जोर न दें. इसके बाद गहनों को ठंडे पानी से धोकर सूखा लें. यह तरीका गहनों से मैल हटाने और प्राकृतिक चमक लौटाने में असरदार है.

3. एल्कोहल या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
सोने के हल्के गहनों के लिए एल्कोहल या हैंड सैनिटाइजर भी काम आ सकता है. कॉटन बॉल में एल्कोहल लगाकर गहनों को पोछें. यह तरीका धूल और तेल के दाग हटाने में मदद करता है, लेकिन ध्यान रहे कि इसमें किसी प्रकार के स्टोन या मोती लगे गहनों पर एल्कोहल न लगाएं.

4. नमक और नींबू से नेचुरल क्लीनिंग
नींबू और नमक भी घरेलू उपायों में कारगर हैं. नींबू के रस में थोड़ा नमक मिलाकर मिश्रण तैयार करें और गहनों पर हल्के हाथों से रगड़ें. यह गहनों से धब्बे और मटमैली परत हटाने में मदद करता है. इसके बाद गहनों को पानी से धोकर सूखने दें.

5. स्टोर करने का सही तरीका
साफ करने के बाद गहनों को सुरक्षित रखना भी जरूरी है. उन्हें मुलायम कपड़े में लपेटकर एयरटाइट बॉक्स में रखें. एक-एक करके अलग-अलग रखने से खरोंच और टकराव से बचाव होता है. इसके अलावा, गहनों पर कैमिकल, पसीना या परफ्यूम नहीं लगना चाहिए.

Read more!

RECOMMENDED