किचन सिंक घर की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली जगहों में से एक है. यहां रोज बर्तन धोए जाते हैं, सब्जियां साफ होती हैं और खाने का कचरा भी यहीं जाता है. अगर सिंक की रोजाना सफाई न की जाए तो इसमें से बदबू आने लगती है. बहुत से लोगों का किचन तो बहुत साफ होता है लेकिन सिंक में गंदगी बनी रहती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसे साफ करने के लिए किसी महंगे कैमिकल की जरूरत नहीं है. इन उपाय से भी आप किचन का सिंक नए जैसा चमका सकते हैं.
बेकिंग सोडा से करें नेचुरल क्लीनिंग
बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है, जो बिना नुकसान पहुंचाए गंदगी हटाता है. किचन के सिंक को साफ करने के लिए सबसे पहले सिंक को गीला करें. अब पूरे सिंक पर बेकिंग सोडा छिड़क दें. स्पंज या ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें. इससे तेल, दाग और बदबू काफी हद तक खत्म हो जाएगी. बाद में गुनगुने पानी से धो लें.
नींबू से जिद्दी दाग भी हटेंगे और बदबू भी दूर होगी
नींबू एक प्राकृतिक क्लीनजर है. सिंक साफ करने के लिए आधा कटा नींबू लें और सिंक की सतह पर रगड़ें. अगर दाग ज्यादा हैं तो नींबू पर थोड़ा नमक लगाकर रगड़ सकते हैं. इससे सिंक साफ होगा और ताजगी भरी खुशबू भी आएगी. यह तरीका स्टील और सिरेमिक दोनों सिंक के लिए फायदेमंद है.
विनेगर से भी साफ कर सकते हैं सिंक
सिंक में पहले बेकिंग सोडा डालें, फिर ऊपर से सिरका डालें. जब झाग बनने लगे तो 10 मिनट बाद स्क्रबर से सिंक को अच्छी तरह से घिसे. अब इसपर गर्म पानी डाल दें. इससे सिंक और ड्रेनेज दोनों साफ हो जाएंगे.
नमक और गर्म पानी का इस्तेमाल
आप चाहें तो रोजाना रात में ड्रेनेज में एक चम्मच नमक डालें और ऊपर से गर्म पानी डाल कर छोड़ दें. इससे पाइप में जमी चिकनाई धीरे-धीरे साफ होती रहेगी और पाइप जाम की समस्या नहीं होगी. यह सबसे सस्ता उपाय है.
किचन सिंक को हर वक्त साफ रखने के आसान और काम के टिप्स
किचन सिंक की हल्की सफाई रोज करें.
बर्तन धोने या सब्जियां साफ करने के बाद सिंक को सादे पानी से जरूर धो दें.
सिंक में कई दिनों तक बर्तन न रखें.
हफ्ते में 2–3 बार ड्रेन में गर्म पानी डालें.