चाय छन्नी में जम गई है मैल? जान लें ये पुराना नुस्खा, चुटकियों में हो जाएगी बिल्कुल नई

Tips to clean tea strainer: अगर आप भी चाय की गंदी छलनी से परेशान हैं और बार-बार धोने के बावजूद वह साफ नहीं हो रही, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इसे फिर से बिल्कुल नई जैसी बनाया जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे.

चाय की छलनी साफ करने का तरीका
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

How to clean tea strainer: चाय छानने से धीरे-धीरे छलनी पर चाय की मैल जमने लगती है, जिससे उसके छोटे-छोटे छेद बंद होने लगते हैं. ऐसे में लोग पुरानी छलनी को फेंककर नई छलनी खरीदने लगते हैं. अगर आप भी चाय की गंदी छलनी से परेशान हैं और बार-बार धोने के बावजूद वह साफ नहीं हो रही, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इसे फिर से बिल्कुल नई जैसी बनाया जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे.
 
बेकिंग सोडा और सिरका
चाय की छलनी साफ करने के लिए सबसे पहले गैस पर एक बर्तन में तीन गिलास पानी उबालें. जब पानी अच्छे से उबलने लगे तो उसमें दो चम्मच सिरका, एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा डिश वॉशिंग लिक्विड डाल दें. अब उबलते पानी में चाय की गंदी छलनी डालकर करीब दस मिनट तक छोड़ दें. इससे छलनी पर जमी मैल साफ हो जाएगी.

नींबू और नमक
नींबू का रस निकालकर उसमें नमक मिलाएं. इस मिश्रण को छन्नी पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर इसे साफ पानी से धो लें. आपकी छन्नी चमकने लगेगी.

ब्लीच
एक कप पानी में आधा कप ब्लीच डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इस घोल में अपनी चाय की छलनी को भिगोए और इसे लगभग 20 मिनट तक छोड़ दें. अब इसे बहते पानी के नीचे अच्छी तरह से रगड़कर डिशवॉश की मदद से साफ कर लें.

साबुन से करें साफ
सबसे पहले अपनी छन्नी लें और उस पर कोई भी नहाने का साबुन अच्छी तरह से लगा दें. ध्यान दें कि साबुन पूरी छन्नी पर अच्छे से लगना चाहिए ताकि यह हर कोने से गंदगी को हटा सके. इसे लगभग 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. फिर धो लें. 

छन्नी गर्म करें

स्टील की छन्नी को साफ करने के लिए सबसे पहले, गैस स्टोव को ऑन करें और स्टील की छन्नी को सीधे आंच पर रख दें. इसे कुछ मिनट के लिए जलने दें. इस तरीके से छन्नी पर जमी हुई चाय की पत्तियां और अन्य गंदगी जल जाएगी, जिससे आपको छन्नी को साफ करना आसान हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED