DIY Homemade Hair Serums: घर पर बनाएं बालों को लंबा, घना और मजबूत करने वाला नेचुरल सीरम

इन होममेड सीरम में मौजूद विटामिन ई, ओमेगा फैटी एसिड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और मॉइस्चराइजिंग एजेंट्स बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें लंबा, घना और मजबूत बनाते हैं.

Hair Growth
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, कमजोर हो गए हैं या उनकी ग्रोथ रुक गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. बदलते मौसम, गलत खानपान, तनाव, हार्मोनल असंतुलन, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इससे बाल रूखे, बेजान और पतले हो जाते हैं. लेकिन अब महंगे हेयर प्रोडक्ट्स पर खर्च किए बिना आप घर पर ही कुछ प्राकृतिक चीजों से असरदार हेयर सीरम बना सकते हैं.

इन होममेड सीरम में मौजूद विटामिन ई, ओमेगा फैटी एसिड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और मॉइस्चराइजिंग एजेंट्स बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें लंबा, घना और मजबूत बनाते हैं. 

1. नारियल तेल और एलोवेरा सीरम
यह सीरम बालों की जड़ों को मजबूती देने और उन्हें गहराई से मॉइस्चराइज करने में मदद करता है.

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन नारियल तेल
  • 3 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
  • सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक चिकना मिश्रण बनाएं और किसी साफ कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें.
  • सप्ताह में 3 बार हल्के गीले बालों पर लगाएं और जड़ों में मालिश करें. 
  • यह बालों को टूटने से बचाता है और उन्हें प्राकृतिक चमक देता है.

2. गुलाब जल और ग्लिसरीन सीरम
यह सीरम बालों को नमी प्रदान करता है और रूखेपन को दूर करता है.

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 3 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • विटामिन ई की 3 बूंदें या 1 कैप्सूल
  • इन्हें एक स्प्रे बोतल में मिलाएं और रोजाना स्कैल्प पर 5-10 मिनट हल्के हाथों से मालिश करें. 
  • यह बालों को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाता है.

3. एवोकाडो और बादाम तेल सीरम
कमजोर, रूखे और बेजान बालों के लिए यह सीरम बेहद फायदेमंद है.

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 2 बड़े चम्मच अच्छी तरह मैश किया हुआ पका एवोकाडो
  • 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल
  • मिश्रण को स्मूद पेस्ट बनने तक मिलाएं.
  • स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएं, 20 मिनट बाद धो लें.
  • यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है.

4. हिबिस्कस और जैतून तेल सीरम
बालों को पोषण देने और डैंड्रफ से राहत के लिए बेहतरीन विकल्प. 

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 5 हिबिस्कस की पंखुड़ियां (अच्छी तरह धोकर पीस लें)
  • 2 बड़े चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून का तेल
  • दोनों को मिलाकर धीमी आंच पर हल्का गर्म करें (उबालें नहीं)
  • मिश्रण को 30 मिनट तक बालों में लगाएं और फिर धो लें. 
  • यह बालों को मजबूती और पोषण देता है. 

5. ग्रीन टी और एलोवेरा सीरम
बालों में नमी बनाए रखने और टूटने से बचाने के लिए यह सीरम फायदेमंद है. 

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • ¼ कप ग्रीन टी (उबालकर ठंडा किया हुआ)
  • इन्हें मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और फ्रिज में स्टोर करें.
  • नियमित रूप से स्प्रे करें, इससे बाल सॉफ्ट और हेल्दी बनते हैं.

इन 5 आसान और नेचुरल हेयर सीरम को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. ये न सिर्फ बालों को जरूरी पोषण देते हैं, बल्कि उन्हें मजबूत, घना और चमकदार भी बनाते हैं, साथ ही, आपको केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से भी राहत मिलती है. आज ही इन घरेलू सीरम्स को आजमाएं और अपने बालों की देखभाल प्राकृतिक तरीके से करें.

 

Read more!

RECOMMENDED